ससुराल वाले कल्पना को मारते-पीटते तथा मानसिक रूप से करते हैं परेशान, युवती तंग आकर पहुंची थाने नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज

Author

Categories

Share

उत्तर प्रदेश: जिला पूर्णिया के थाना भवानीपुर के गांव रायपुरघाट में 21 वर्षीय कल्पना, जिनकी शादी 9 साल पहले धर्मेंद्र कुमार पुत्र अजय मंडल के साथ हुई थी, ने ससुराल वालों के अत्याचार से तंग आकर अपने मायके पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। कल्पना के दो बच्चे हैं। उसने मीडिया को बताया कि ससुराल वाले उसे गाली-गलौज करते हैं, मारपीट करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। सात दिन पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और वापिस ना आने की धमकी दी।

कल्पना ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है

कल्पना ने आरोप लगाया कि उसका पति भी ससुराल वालों का साथ देता है और उसे मारते-पीटते तथा गाली-गलौज करते हैं। लगातार हो रही इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने मायके पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई और न्याय की मांग की। परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की अब कल्पना ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।

प्रशासन से न्याय की उम्मीद

कल्पना का पति धर्मेंद्र कुमार

कल्पना ने स्थानीय पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष के रसूखदार होने की वजह से शिकायत दर्ज नहीं की गई। उसने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई है। फिलहाल, पुलिस मामले की कोई जांच नहीं कर रही है और कल्पना ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।

कल्पना ने कहा की इस घटना ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को उजागर किया है। प्रशासन और समाज को मिलकर ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसे उत्पीड़न को रोका जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share