बुलन्दशहर के सियाना में अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों से चालू।

Author

Categories

Share

सियाना तहसील बुलन्दशहर जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है।

जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है,शहर में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी में दिखे गर्मी के मौसम में काम को अंजाम देते हुए दिखाई,बताया यह भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जी के आदेश थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कार्य को अंजाम बखूभी दिया जा रहा है,अधिकारियों और पुलिस की जोड़ी काफी सफलतापूर्वक कार्य करते दिखाई दिए, लगभग 10 जगह के अतिक्रमण हटाए गए हैं बताया जा रहा है।

 बुलंदशहर से हर्षवर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

Author

Share