मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम

Author

Categories

Share

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का इंतजार खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आए थे, वहीं इसके आठ दिन बाद पार्टी आलाकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. यादव जुलाई 2020 से 2023 तक शिक्ष मंत्री रहे और 2013 से लगातार विधायक हैं.

इसके साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है. राजेंद्र शुक्ला और जगबीर देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे.

वहीं मुख्यमंत्री चुने जाते ही मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद. जो जिम्मेदारी मिली है उसके लायक नहीं हूं लेकिन आपका प्यार, आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो प्रयास करूंगा.

Author

Share