हिट एंड रन लॉ के खिलाफ वाहन चालकों का हल्लाबोल

Author

Categories

Share

मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) के अंतर्गत हिट-एंड-रन केस (Hit And Run) के मामलों के लिए नए कानून का बिहार में भी बड़े वाहन चालकों ने जमकर विरोध किया। इस संशोधन का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने भी विरोध किया है। नए नियम के तहत अगर एक्सीडेंट में किसी की मौत हो जाती है और ड्राइवर फरार हो जाता है तो ऐसी दशा में उसे 10 साल की सजा के साथ-साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इस नए कानून के विरोध में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वाहन चालकों चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प की भी खबरें आई हैं। पूर्णिया में विरोध प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, दूसरी तरफ फिर कटिहार मोड़ में इस कानून के विरोध में नेशनल हाईवे जाम किया गया। जिसके चलते वाहन चालकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया ।

कटिहार से सचिन महली की रिपोर्ट।

Author

Share