डी पी एस कॉलेज अनूपशहर की एन एस एस इकाई द्वारा महाविद्यालय द्वारा

Author

Categories

Share

आज दिनांक 11. 03 .2024 को डीपीएस कॉलेज अनूपशहर की एन एस एस इकाई द्वारा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम खुशहालगढ़ में प्राचार्य प्रो जी के सिंह की अध्यक्षता में एक सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन खुशहालगढ़ के ग्राम प्रधान श्री ब्रजवीर सिंह ने उद्बोधन से हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सामाजिक उत्थान हेतु उनकी सहभागिता के महत्व के बारे में बताया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सोहन आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। एनएसएस की छात्रा उषा सिंह द्वारा एन एस एस का गीत गया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में लगकर देश को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा का माध्यम विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। इस विषय पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री आलोक कुमार तिवारी एवं हिमांशु कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पी के त्यागी ,प्रोफेसर चंद्रावती, श्री यजेंद्र कुमार ,श्री सोहन आर्य श्री आलोक कुमार तिवारी, एवम श्री हिमांशु कुमार इत्यादि प्राध्यापक एवं डंबर सिंह उपस्थित रहे।

(गगन कुमार की रिपोर्ट)

Author

Share