अनूपशहर नगर में चाय Yours कैफे का पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल व प्रधानाचार्या शशी बालापंत ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

Author

Categories

Share

अनूपशहर में अलीगढ बाईपास रोड स्थित के के पैलेस के सामने चाय Yours कैफे का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या शशि बाला पंत रही कैफे में सभी अतिथिगणों को मावा फ्लेवर्स वाली चाय से जल पान कराया गया
कैफे डायरेक्टर असद सैफ़ी ने बताया कैफे में 22, तरह की फ्लेवर्स वाली चाय सभी प्रचलित कौफी एवं पीज़ा बर्गर फ्रेंच फ्राई आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन सैफ़ी, सभासद अरशद गाज़ी, हाज़ी जाहिद गाज़ी, मास्टर मकसूद साहब, नईम सैफ़ी स्टाइलो टेलर, विनीत बंसल, मुबीन सैफ़ी स्टाइलो टेलर, राजेन्द्र रस्तोगी, राजीव उर्फ राजू, संजय शर्मा, श्याम रस्तोगी, पंकज जिन्दल, संजीव जिन्दल, मास्टर प्यारेलाल, महबूब सैफ़ी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(गगन कुमार की रिपोर्ट)

Author

Share