अनूपशहर की एक बेटी ने एल डी ए बी इंटर कॉलेज में 11वी क्लास किया टॉपर।

Author

Categories

Share

अनूपशहर की एक बेटी ने एलडीएवी इंटर कॉलेज में 11वीं क्लास किया टॉपर।माही ने बताया कक्षा 11 मे जितने भी, हमारे स्कूल में आर्ट के जितने भी, सब्जेक्ट है उसमें फर्स्ट पोजीशन प्रताप की,और मेरी जीतनी भी टीचर है सब ने मुझे सम्मानित किया है और एलडीएवी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ,शशिवाला पन्त और ,सुरेन्द्र ,सर ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया,

माही के घर में खुशी का माहौल है।
छात्र का नाम ,माही अग्रवाल,
पिता का नाम ,शीलभगवान अग्रवाल, माता का नाम,पूजा अग्रवाल,

रिपोर्टर गगन कुमार अनूपशहर

Author

Share