एक ट्रक ने दूसरे ट्रक चालक को कुचला दूसरे चालक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

Author

Categories

Share

थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया पहाड़ पर स्थित एक क्रेशर प्लांट पर प्लान्ट के रास्ते के किनारे अपनी खराब हो गई ट्रक का चक्का खोलकर शो रहे ट्रक चालक को एक दूसरी ट्रक के चालक ने कुचल दिया जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
घटना सोमवार की सुबह लगभग पांच, छः बजे की बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की 48 वर्षीय ट्रक चालक छोटेलाल पुत्र मोनू निवासी रीवा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर
अपना ट्रक लेकर कंचन पुर धुरिया स्थित एक क्रेशर प्लांट पर गिट्टी लोड करने के लिए गया हुआ था।
ट्रक के चक्के में कुछ खराबी आने के कारण चक्का खोलकर फिर बगल में आराम करने लगा इसी बीच उसको नीद आ गई और दूसरा डंपर ट्रक जो प्लान्ट पर था अपना ट्रक आगे पीछे कर रहा इसी बीच उसने शो रहे ट्रक चालक छोटेलाल को कुचल दिया जिससे छोटेलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जिस ट्रक ने चालक को कुचला उसको कब्जे में ले लिया गया है।
वही आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है । उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं

ई खबर मीडिया के लिए आनन्द सिंग की खबर

 

Author

Share