मोरनी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 57 यूनिट रक्त एकत्रित

Author

Categories

Share

मोरनी : भगत सिंह ग्रुप और हरियाणा पुलिस के सहयोग से मोरनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया। समाजसेवी सचिन शर्मा और मोरनी चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि डॉक्टर मनीष राय, डायरेक्टर रोटरी क्लब चंडीगढ़, और डॉक्टर निधि मित्तल की टीम के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर में लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के जवानों, अधिकारियों, युवाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वन विभाग मोरनी रेंज के कर्मचारियों ने रक्तदाताओं को एक-एक पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया। वन राजिक अधिकारी सुशील कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने आयोजकों को बधाई दी

जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा ने आयोजकों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। इंस्पेक्टर निर्मल, इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, और एसएचओ पृथ्वी सिंह चंडीमंदिर ने कहा कि रक्तदान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चेयरमैन कमलदीप, सरपंच प्रतिनिधि दीपक शर्मा, टेक चंद, खुशहाल परमार, देवेंद्र और रणवीर सिंह अमडी, फूल सिंह बेहलों, विशाल बेहलों, राजेंद्र बेहलो, मोहित परमार सहित कई लोगों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर की सफलता ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रेरणा दी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Author

Share