नगर पंचायत बंथरा सिकंदरपुर के रास्ते में भरा पानी नगरवासी हुए परेशान : यही हैं बंथरा का विकास

Author

Categories

Share

सरोजनीनगर लखनऊ सरोजनी नगर बंथरा क्षेत्र की नगर पंचायत के एक कच्चे रास्ते का निर्माण अभी तक नही किया गया इस रास्ते में बारिश का पानी भरा होने की वजह से दर्जनों परिवार वालो का निकलना मुस्किल होता जा रहा हैं । बंथरा गांव में महीप कुमार पांडेय के घर से लेकर रोड तक की दूरी मात्र 200 मीटर से भी कम होगी व अधिक बारिश होने की वजह से कई बार बारिश का पानी घरों में भी प्रवेश कर रहा है। ग्राम वासियों ने इस रोड के निर्माण हेतु नगर पंचायत कार्यालय में कई बार एप्लीकेशन भी दिया हैं लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक कोई भी कार्य की पहल उनके ओर से नही की गई बारिश का पानी भरा होने के कारण लोगो को कीचड़ युक्त रास्ते को पर कर आना जाना पड़ रहा हैं

रास्ते में पिछले कई दिनों से बारिश होने की वजह से पानी भरा हुआ हैं क्युकी बारिश के पानी की निकलने की कोई वेवस्था नही हैं रास्ते में इस तरीके से पानी भरा हुआ है जैसे की कोई तालाब हो। इस रास्ते में कैसे लोगो का आवागमन होता होगा इसकी हकीकत तस्वीरे बयान कर रही हैं।इस रास्ते को सुधार किए जाने के लिए नगर पंचायत के बाबू श्री अंकित जी की ओर से अस्वशान दिया गया की किसी योजना के आने पर इसको नपवाया जायेगा । लेकिन सवाल सबसे बड़ा ये भी हैं की तब तक आम जनमानस को आवागमन में जिस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं और जिस तरीके से यहां के लोग गंदगी से भरे मैले कुचैले पानी को पार कर प्रतिदिन आ जा रहे हैं इसका दर्द आसानी से समझा जा सकता हैं। क्या यही हैं बंथरा सिकंदरपुर में नगर आ जाने के बाद विकास ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

 

Author

Share