इंद्रदेव की कृपा बरकरार बनें होंने के कारण, अब 14 सितंबर 2024 का भी घोषित हुआ अवकाश

Author

Categories

Share

अलीगढ़ अलर्ट: अलीगढ़ में दिनांक: 11/7/2024 से लगातार हो रहीं बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने 14 सितंबर शनिवार को भी स्कूलों का अवकाश घोषित करनें के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पत्र निर्गत कर समस्त सरकारी/गेर सरकारी/प्राइवेट/सी•बी•एस•ई•/आई•सी• एस•ई• एवं समस्त शिक्षण संस्थानों से जुड़े नर्सरी से कक्षा-12 तक के स्कूल शनिवार 14 सितंबर को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

ई खबर मीडिया के लिए अलीगढ़ से नितिन अरोड़ा की रिपोर्ट

Author

Share