रामलीला के दौरान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, दिल्ली के शाहदरा की घटना

Author

Categories

Share

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस वक्त कलाकार को हार्ट अटैक आया उस वक्त वह मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

राम का रोल निभा रहे कलाकार का नाम सुशील कौशिक है। वीडियो में आप देख सकते हैं की 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं।
पुलिस के मुताबिक सुशील को मंच पर हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।

Author

Share