IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट का फैसला सुन चौंक गए थे जडेजा, बताया मुझे नहीं था इसका अंदाजा

Author

Categories

Share

रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के अचानक फैसले को सुनकर सभी फैंस जहां हैरान रह गए थे तो वहीं उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने भी अब इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें भी सिर्फ 5 मिनट पहले अश्विन के इस फैसले के बारे में जानकारी हुई थी।
रविचंद्रन अश्विन ने जब गाबा टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था तो फैंस सहित काफी सारे पूर्व खिलाड़ियों ने इसपर अपनी हैरानी व्यक्त की थी। वहीं अब उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी पहला रिएक्शन सामने आया है जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें भी अश्विन के रिटायरमेंट लेने के फैसले के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था और सिर्फ 5 मिनट पहले उन्हें ये जानकारी मिली।
मैं पूरे दिन उनके साथ था लेकिन इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था
रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले वहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 21 दिसंबर को दिए अपने बयान में बताया कि मैं अश्विन के साथ पूरे दिन था लेकिन उन्हें उनके रिटायरमेंट की खबर बिल्कुल आखिरी समय पर मिली वह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक 5 मिनट पहले, ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला जरूर था। हम सभी जानते हैं अश्विन का दिमाग किस तरह से काम करता है। वह मेरे लिए मैदान पर एक मेंटर के तौर पर काम करते थे। हमने कई सालों तक साथ खेला है। हम मैदान पर लगातार एक-दूसरे को जरूरी सलाह देते रहते थे कि किस तरह हालात को देखते हुए गेंदबाजी करनी होगी और बल्लेबाज क्या करने की सोच रहा है।

मैं उन्हें काफी मिस करूंगा
जडेजा ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं मैदान पर अश्विन को काफी मिस करूंगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें उनसे बेहतर ऑलराउंडर बल्लेबाज और गेंदबाज मिलेगा। ऐसा नहीं है उन्हें कोई खिलाड़ी रिप्लेस नहीं कर सकता है, लेकिन उसके लिए हमें प्रयास करना होगा। भारत में आपको एक से एक बेहतरीन टैलेंट जरूर मिलेंगे और ऐसा नहीं है कि कोई किसी को रिप्लेस नहीं कर सकता है। अब हमें इससे आगे बढ़ना होगा और किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना होगा जो इसे पूरी तरह से भुना सके।

Author

Share