MPPSC अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को CM मोहन यादव ने दिया आश्वासन, जानिए पूरा मामला

Author

Categories

Share

मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के बाद एमपीएससी के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है. खबर है सरकार ने उनकी मांगे मांग ली है.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों को उनकी मांगों को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को आने वाले समय में उनकी मांगों का निराकरण करने का पूरा भरोसा दिलाया. इसके बाद अभ्यर्थी भी संतुष्टि दिखाई दिए.

उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में इंदौर में एमपीपीएससी के अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे. इसके बाद सरकार और अभ्यर्थियों के बीच इंदौर के जिला प्रशासन ने मध्यस्थता करते हुए पूरे आंदोलन को समाप्त करवाया. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आंदोलन में उठाई गई कई मांगों को सरकार मंजूर भी किया है. इसके अलावा कुछ मांगों को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को आश्वासन भी दिया गया है. इस आंदोलन के समाप्त होने के बाद प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से विचार कर रही है, प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं”. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यह भी कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगामी समय में अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होंगे.

इंदौर में 70 घंटे तक चला था आंदोलन

इंदौर में विद्यार्थियों ने 70 घंटा तक लगातार आंदोलन करते हुए अपनी मांगों को पूर्ण जोर तरीके से उठाया था. विद्यार्थियों के आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया था. सरकार द्वारा मेंस परीक्षा की कॉपी दिखाने, प्री के पेपरो में गलती नहीं होने, 87 से प्रतिशत के सारे रिजल्ट दिखाए जाने की मांग पर मंजूरी देने के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ था.

Author

Share