इस ईवी कंपनी के शेयर की हो सकती है जबरदस्त लिस्टिंग, 342 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखिए GMP

Author

Categories

Share

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर जबरदस्त लिस्टिंग हो सकती है। कंपनी के आईपीओ को 342 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह 54.60 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 9 जनवरी को बंद हुआ। गुरुवार, 10 जनवरी को आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट हो चुका है। अब 14 जनवरी को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रहे हैं।
ग्रे मार्केट में बंपर प्रीमियम
डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखे हैं। शनिवार दोपहर ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 130 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 115 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 88.46 फीसदी के प्रीमियम के साथ 245 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ में एक लॉट 1000 शेयरों का था। ऐसे में जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा होने की उम्मीद है। रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में न्यूनतम 1.30 लाख रुपये निवेश किये हैं।

342 गुना हुआ सब्सक्राइब
डेल्टा ऑटोकॉर्प का आईपीओ कुल 342.1 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की कैटेगरी 314.33 गुना सब्सक्राइब हुई है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी एनआईआई की कैटेगरी को 624.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी 178.64 गुना सब्सक्राइब हुई है।

क्या करती है कंपनी
इस कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। डेल्टा ऑटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स बनाने व बेचने के बिजनेस में है। यह कंपनी Deltic ब्रांड नेम के साथ ऑपरेट करती है। कंपनी के पास 300 से ज्यादा डीलर्स का नेटवर्क है। कंपनी इन-हाउस प्रोडक्ट इनोवेशन पर फोकस करती है।

Author

Share