इंदौर में 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया फिनाइल, मची अफरा-तफरी; क्या है घटना की असली वजह?

Author

Categories

Share

इंदौर के थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के नंदलालपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 22 किन्नरों ने एक बंद कमरे में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर जारी किया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और सभी किन्नरों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने का कदम उठाया। नंदलालपुरा में किन्नर के 2 गुटों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। यहां सपना गुरु का एक गुट है और दूसरा गुट सीमा व पायल गुरु का है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते हैं। मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और विवाद को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पहले भी SIT गठित हो चुकी है लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई।

नंदलालपुरा चौराहे पर किया चक्काजाम
बुधवार रात किन्नरों का एक गुट अपने डेरो से नीचे उतरा और हंगामा करने लगा। इसके बाद एक साथ फिनाइल पी लिया। फिनाइल पीने के बाद एक गुट से जुड़े किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम भी किया। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा कर चक्काजाम खुलवाया।

Author

Share