14 वर्ष की चांदनी 2 दिन से लापता, परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग!

Author

Categories

Share

बिहार : अपिलकर्ता बहन संगीता ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी बहन चांदनी कुमारी ग्राम कमलाबाड़ी डोली टोला थाना जय नगर में निवास करते हैं 2 जून 2024 शाम 7: 30 बजे घर से कहीं चली गई अभी तक परिवार के संपर्क में नहीं और शाम तक घर आने की बात करी। तथा उसका नंबर भी नहीं लग रहा और वह लापता है परिवार वालों ने उसे सभी जगह तलाश किया परंतु चांदनी का कुछ भी पता नहीं चल पाया कपडे काले रंग का सूट पहने हैं। अगर यह किसी भी बहन को कहीं मिले तो थाना जयनगर थाना में सूचना देने का कष्ट करें।

चांदनी के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद बहन संगीता ने अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके लापता होने के सम्बंध में अभी थाना में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

लापता चांदनी

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, चांदनी कुमारी के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी बहन कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहते है चांदनी के माता पिता

लापता चांदनी के पिता गोविंद यादव कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पहचाने / बताने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जाएगा। इन नंबरों पर संर्पक करे 7728963733 , 7499204179 ने बताया कि बेटी की खोजबीन की जा रही है, उनके परिवार जनों ने बताया फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। परिवार जनों ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में: गुमशुदा की तलाश

परिवार जनों ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है। परिवार जनों ने कहा जो चांदनी कुमारी को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। बहन वह माता पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के बच्चों ने कहा बहन चांदनी को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share