राजस्थान: जिला पटना गांव खासपुर के रहने वाले सोमू कुमार उनकी मौसी के यहां बहन की शादी में गए थे वहां उनकी मुलाकात बसंती से हुई बसंती सोनपुर में चिरैया चैकी रहने वाली है बसंती ने सोमूू कुमार को धीरे-धीरे प्यार के जाल में फसना चालू कर दिया था जैसे ही सोमू कुमार को पता चला कि बसंती उससे प्यार करती है उसने बसंती को बताया कि वह शादीशुदा है और बसंती को समझाया कि तुम भी शादीशुदा हो तुम्हारे भी बच्चे हैं और मेरे भी बच्चे हैं लेकिन बसंती नहीं मानी और सोमू की एक न सुनी किसी तरह सोमू को प्यार की जाल में धीरे-धीरे फसाना चालू कर दिया और सोमू को पहले फुसलाकर उनसे मोबाइल नंबर मांग लिया सोमू ने मोबाइल नंबर दे दिया और उनकी बातें होने लगी बसंती सोमू से बहुत प्यार करने लगी और उनको बोलने लगी कि मैं तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने चाहती हूं मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं बसंती ने सोमू को मिलने के लिए बुलाया और लेकिन सोमू ने बहुत मना किया लेकिन बसंती ने सोमू की बात नहीं मानी और धमकी भरे शब्द कहने लगी अगर तुम मुझसे
ई खबर मीडिया के लिए संयोग रूंघे की रिपोर्ट