Home Sports जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड...

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा

0

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बड़ा झटका दिया है। हारिस रऊफ ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए ICC के बड़े अवॉर्ड पर कब्जा कर लिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जमकर घमासान देखने को मिला, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार दोनों टीमें हाईब्रिड मॉडल को लेकर सहमत हो गईं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एक खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे जिसके विजेता का खुलासा हो गया है।
ICC ने 5 दिसंबर को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नवंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था। अब इस अवॉर्ड के विजेता का खुलासा कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस रऊफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बन गए हैं। नवंबर 2024 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन कमाल का रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रऊफ ने T20I और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 15 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 विकेट अपने नाम किए।

3 खिलाड़ी हुए थे नॉमिनेट
बता दें, ICC हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करता है। नवंबर के महीने में जिन तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, उसमें जसप्रीत बुमराह, हारिस रऊफ और मार्को यानसन का नाम शामिल था। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट झटके थे, जिसके कारण उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मैचों में 18 विकेट झटके थे।
हारिस की कमाल की गेंदबाजी के दम पर पिछले महीने पाकिस्तान साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी। महिला कैटेगिरी में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज डैनी व्याट की झोली में गया।डैनी व्याट ने बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क को पछाड़ते हुए ICC का ये बड़ा अवॉर्ड जीता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version