Home Blog Page 185

ससुराल वाले बुलाकर करते है दामाद की फजीहत

0
जहां पहले लव मैरेज शादियों की चलन सिर्फ शहर तक थी। अब कल्चर बदला है। अब लव मैरिज का कल्चर गांव-गांव में पहुंचता जा रहा है। इसी चलन में आठ साल पहले महेश कुशवाहा की शादी ऊषा कुशवाहा के साथ हुई थी। ये मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। इनके तीन बच्चे हैं। खुशहाल परिवार है।
लेकिन महेश कुशवाहा को पीड़ा होती है, मीडिया को अपना दर्द ब्यान करता है। रिपोर्टर को बताते हुए महेश कहते हैं, “जब भी मैं ससुराल गया हूं। या ससुराल के संगे-संबंधी के बुलाने पर जाता हूं। हमेशा मेरा मजाक बनाया जाता है।” इसमें उन्हें बेइज्जती फील होती है। इसे लेकर उन्होंने अपने सांस-ससुर से शिकायत की है। इस पर सांस-ससुर मौन रहते हैं।
हमारे ई-खबर के रिपोर्टर उनके पत्नी ऊषा कुशवाहा से जब बात कि तब ऊषा ने बताया कि कोई बड़ा मामला नहीं  है। केवल ये एक पारिवारिक मामला है। मैंने माना कि जब भी ये ससुराल जाते हैं या मेरे मायके आते है तो वहां पर हमारे आस-पास के पड़ोसी कुछ जलन से या हमारे लव स्टोरी पर कुछ कमेंट कर देते हैं जिसके वजह से इनको भला-बुरा लगता है। और ये मानने लग जाते है कि हमारे सास-ससुर करवा रहे हैं। जिसमें मेरे मम्मी-पापा का कोई रॉल नहीं है।
दमाद को ससुराल वाले बुलाकर बेइज्जती करते हैं। मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का है। दामाद की जितनी खातीरदारी की जाती है उसके उल्टा महेश कुशवाहा को अपने ससुराल में बेइज्जती और जलील होना पड़ रहा है। महेश कुशवाहा ने करीब आठ साल पहले शादी की थी। उनका ससुराल सीधी जिले के देवघर गांव में है। पत्नी उषा कुशवाहा अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन सास-ससुर के पास जब दमाद अपने पत्नी को लाने जाता है, तब गंदी-गंदी  गाली ससुर, साले और साढ़ू को देता है।
इस मामले को लेकर थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
महेश कुशवाहा को उनके ससुराल में बुलाकर समाज में बेइज्जती की जाती है। उनका मोबाईल छीन लिया जाता है। महेश कुशवाहा को पता नहीं लग पा रहा कि आखिर क्यों मेरी पत्नी को मेरे साथ रहने नहीं दिया जा रहा है। महेश कुशवाहा ने बताया, “मैं 30 सितम्बर के बाद इस मामले को लेकर न्यायालय में जाऊंगा। मैं जब भी ससुराल जाता हूं मेरा मजाक बनाया जाता है।”
कुछ साल पहले तीन सगे-सम्बन्धी ने छीन लिया था मोबाइल इस बात पर महेश कुशवाह नाराज तभी से इस बात की शिकायत ससुराल पक्ष से करते है। और अपनी बीवी से भी रहते है नाराज
इस स्टोरी को हम सोशल मीडिया के माध्यम से  इसलिए शेयर करना चाहते हैं कि आज के संबंध जहां एक तरफ सौहार्द की चाह रखते हैं वहीं दूसरी तरफ छोटे-छोटे हंसी-मजाक भी आपके परिवार में  एक तरह से दुख पैदा कर सकते हैं। या विरक्त पैदा कर सकते हैं। या यूं कहे कि इस तरह की मिस अंडर स्टैंडिंग गहरा खाई बना सकती हैं। अपने संबंधों में इस तरह की गलतफहमी सामने आने ना दे। खुशहाल परिवार के लिए इन बातों को नजरअंदाज करें। यह स्टोरी यदि अच्छी लगी हो तो कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दें  शेयर करें।

हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जापान को हराकर जीता गोल्ड; ओलंपिक कोटा किया हासिल

0

एशियन गेम्स के 13वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया। फाइनल मैच में जापान को 5-1 से रौंदते हुए एशियन गेम्स में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मनप्रीत सिंह हरमनप्रीत सिंह अमित रोहिदास और अभिषेक ने गोल दागे। जापान पूरे मैच के दौरान एक ही गोल कर सका।

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में कमाल कर दिया। फाइनल में जापान को 5-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। भारत के लिए मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक ने गोल दागे। इस जीत के साथ ही भारत ने ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया है

पहले हाफ में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण करने जारी रखें। हालांकि, जापान के डिफेंडरों ने भारत को गोल करने से रोका, लेकिन भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन तरीके से उपयोग किया। मनप्रीत सिंह ने रिवर्स फ्लिक करके गेंद को गोलपोस्ट में भेजा और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

भारतीय आक्रमण के आगे जापान पस्त

हाफ टाइम के बाद भी भारत ने आक्रमण करना जारी रखा। जापानी खिलाड़ियों की गलती की वजह से भारत को 4 बार पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि, भारतीय टीम इसे भुनाने में सफल नहीं हुई। जब दूसरे क्वार्टर में भारत को पांचवीं बार पेनल्टी कॉर्नर मिला, तब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन ड्रैग-फ्लिकर की मदद गोल दागा। इस गोल से भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय हॉकी टीम ने जीता चौथा एशियन गोल्ड मेडल

वहीं, तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए अमित रोहिदास ने गोल दागकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए अभिषेक ने गोल दागकर इस बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया। आखिरी पलों में जापान ने एक गोला दागा। आखिरी मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त 5-1 कर दी। फाइनल सीटी बचने के बाद भारत ने मैच 5-1 से जीत लिया। एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी का यह चौथा गोल्ड मेडल है।

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए Gautam Adani, एक हफ्ते में 10 बिलियन डॉलर बढ़ा नेट वर्थ

0

शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले हफ्ते गौतम अदाणी की नेटवर्थ 10 बिलियन डॉलर बढ़ गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति फिलहाल 70.3 अरब डॉलर है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अदाणी दोबारा टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है। गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में पिछले सप्ताह 10 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार वर्तमान में गौतम अदाणी का नेट वर्थ 70.3 बिलियन डॉलर है।

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हुए शामिल

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से हुए नुकसान के कारण गौतम अदाणी अमीरों की टॉप 20 के लिस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन अब उनकी संपत्ति में आए उछाल के कारण अब वह दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

अदाणी से आगे अंबानी

सबसे अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी वर्तमान में गौतम अदाणी से तीन स्थान आगे हैं। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 90.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 13वें स्थान पर हैं।

कल 20 प्रतिशत तक चढ़ा था अदाणी ग्रुप का स्टॉक

यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) की एक रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट में यह माना गया था कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा समूह के खिलाफ कॉर्पोरेट धोखाधड़ी के आरोपों का कोई महत्व नहीं है।

अदाणी ग्रुप की बाजार में लिस्ट सभी 10 कंपनियों का लाभ इस हफ्ते बढ़कर 13 लाख करोड़ के कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के आंकड़े को पार कर लिया।

आइसीईटी भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी में एक प्रमुख मील का पत्थर, बातचीत पर व्हाइट हाउस ने जताया संतोष

0

अमेरिका के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर ने स्वीकार किया कि अमेरिकी धरती पर खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के मामले में भारत ने जांच समिति गठित की है। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार पाए गए किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व को रेखांकित किया। हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर में समन्वय को व्यापक रूप से मजबूत करना है।

साथ ही उन्होंने जिम्मेदार पाए गए किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व को रेखांकित किया। बता दें कि अमेरिका के संघीय अभियोजकों ने पिछले सप्ताह एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की कथित साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। अमेरिकी न्याय विभाग ने एक अनाम भारतीय अधिकारी को भी आरोपित बनाते हुए कहा था कि उन्हीं के इशारे पर निखिल ने ये साजिश रची थी।

नई दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत पर व्हाइट हाउस ने जताया संतोष  

भारत दौरे पर आए फाइनर ने वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ उभरती प्रौद्योगिकी व पन्नू मामले समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की। यूएस-इंडिया इनिशिएटिव आन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलाजी लाजी (आइसीईटी) को व्हाइट हाउस भारत और अमेरिकी की रणनीतिक साझेदारी में एक प्रमुख मील का पत्थर मानता है।

फाइनर के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने चार दिसंबर को नई दिल्ली में आइसीईटी पर भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्त्री से बातचीत की। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसे रणनीतिक सुरक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग के रूप में परिभाषित किया। मई, 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइसीईटी को संयुक्त रूप से लांच किया था।

इसका लक्ष्य नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में परिणामदायी सहयोग को सुविधाजनक बनाना है। आइसीईटी का सह-नेतृत्व भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) द्वारा किया जाता है। इसके अलावा फाइनर ने अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में भारत द्वारा उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने पर संतोष जताया।

विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को इसका स्वागत किया। फाइनर ने मिस्त्री के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय परामर्श किया।

इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत और हिंद महासागर में समन्वय को व्यापक रूप से मजबूत करना है। व्हाइट हाउस ने कहा कि इसके अलावा पश्चिम एशिया की स्थिति, जिसमें हाल ही में लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर हमले को लेकर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही गाजा में बाद की स्थिति को लेकर योजना और दो राष्ट्र सिद्धांत समाधान पर भी बातचीत हुई।

‘गरीब कल्याण योजना का आदर्श मॉडल PM मोदी की गारंटी’ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने योजनाओं को लेकर दी जानकारी

0

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से श्रमिकमहिला एवं किसानों के सशक्तीकरण का जो मॉडल पेश किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना ने मजदूरों के स्वास्थ्य की गारंटी दी है तो वहीं पीएफ के नंबर ने दुर्घटना में क्षतिपूर्ति की भी गारंटी दी है। ये पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजना का मॉडल है।

देश में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट बनने के बाद भी देश में गरीब आदमी के पास राशन नहीं पहुंच पाया। पीडीएस सिस्टम में इस बात की गारंटी दी गई की वहां से आदमी को सस्ता अनाज मिलेगा। फिर भी पीडीएस पर हमेशा से उंगलियां उठती रही हैं, जब ये योजना शुरू हुई थी तो सिर्फ चार राज्यों में थी। लेकिन अब मोदी जी ने यह योजनाएं 36 राज्यों में लागू की हैं।

दो प्रकार की है योजनाएं 

इसमें भी 2 प्रकार की योजनाएं है- एक ओडब्ल्‍यूएस और दूसरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजाना। जब हम एक योजना में एक परिवार को युनिट मानते हैं तो उसे एक मुफ्त में 35 किलो अनाज देते हैं। इस योजना में प्रत्येक परिवार के सदस्य को 5 किलो राशन दिया जाता है।

वन नेशन वन कार्ड ने दी गारंटी

वन नेशन वन कार्ड ने गरीब मजदूरों को देश के किसी भी हिस्से में अपने खाद्यान्न की सुरक्षा की गारंटी दी है, वहीं डिजिटल कार्ड ने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग रहने की परिस्थिति में खाद्य गारंटी भी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने फिर से 5 साल के लिए गरीब कल्याण योजनाओं को बढ़ाया है अब इसमें मुफ्त में अनाज लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा। इस योजना में 5 साल में करीब 11 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होगा। वही प्रतिपक्ष में बैठे लोगों को इस पर चर्चा करनी है तो वो गरीब कल्याण योजनाओं पर चर्चा करें ताकि योजनाओं का सही मूल्याकंन हो सके।

आयुष्मान कार्ड योजना ने दी स्वास्थ्य की गारंटी

पीएम मोदी जी ने मजदूरों के पीएफ का युनिक आइडिंटिटी नंबर भी देकर मेहनतकश मजदूरों के पैसे की सुरक्षा की गारंटी दी है। जब मजदूरों के पास भोजन की गारंटी होगी तब वो अपने मेहनत के पैसों से अपने परिवार और बच्चों की जिंदगी बेहतर करेगा। फिर चाहे वह शिक्षा के लिए हो या अन्य कार्य।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना ने मजदूरों के स्वास्थ्य की गारंटी दी है तो वहीं पीएफ के नंबर ने दुर्घटना में क्षतिपूर्ति की भी गारंटी दी है। ये पीएम मोदी जी की गरीब कल्याण योजना का मॉडल है।

पीएम विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि माननीय मोदी जी ने प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के माध्‍यम से परम्‍परागत रूप से करोड़ों विश्‍वकर्मा जो अपने हाथों, औजारों और उपकरणों से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ बनाते हैं और देश के निर्माता हैं, उनके लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार समर्थन के प्रावधान किए गए हैं।

यह पीएम विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान यानी पीएम विश्‍वकर्मा करोड़ों विश्‍वकर्माओं के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगा। पटेल जी ने यह भी कहा कि पीएम स्‍वनिधि योजना को लेकर किए गए अहम फैसले से रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिली है

मारुति-टाटा के बाद MG भी बढ़ाएगी कारों के दाममारुति-टाटा के बाद MG भी बढ़ाएगी कारों के दाम

0

 

मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद MG मोटर इंडिया ने भी आज यानी 4 दिसंबर को 1 जनवरी-2024 से अपने लाइन-अप में शामिल सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती महंगाई और कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण लिया है।

नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगी। MG ने कीमतों में बढ़ोतरी के स्केल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारी दी है कि कीमतें मॉडल के अनुसार अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी।

कंपनी ने हाल ही में हेक्टर की कीमत में 40,000 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जिससे SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए हो गई। इससे पहले सितंबर में MG ने हेक्टर की कीमत में कटौती की थी, लेकिन जल्द ही इसे बढ़ा दिया गया।

पिछले महीने MG ने 4,154 कारें बेचीं

MG इंडिया के लाइनअप में वर्तमान में कॉमेट ईवी, हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लोस्टर और ऑल-इलेक्ट्रिक ZS EV शामिल हैं। नवंबर महीने में कंपनी ने सेल्स के मामले में सालाना आधार पर 1.8% की ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान MG ने 4,154 यूनिट्स बेचीं। कार निर्माता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने कुल बिक्री का 30% थी।

भारत में बिजनेस बढ़ाने के लिए JSW और SAIC में पार्टनरशिप हुई

MG मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी SAIC मोटर ने भारत में MG का बिजनेस बढ़ाने के लिए JSW (जिंदल साउथ वेस्ट) के साथ पार्टनरशिप की है। 30 नवंबर को लंदन में MG ऑफिस में SAIC के डायरेक्टर वांग जियाओकहिउ और JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल ने MOU पर साइन किए।

इस जॉइंट वेंचर में JSW 35% हिस्सेदारी रखेगी, जबकि SAIC इस वेंचर को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट सपोर्ट देगी। पार्टनरशिप का उद्देश्य भारत के ऑटो मार्केट के लिए कई नई पहल करना है, जिसमें लोकल सोर्सिंग, चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर डेवलप करना, प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाना और ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान में रखते नए व्हीकल तैयार करना और पेश करना शामिल है।

ये कंपनियां भी जनवरी से बढ़ाएंगी प्राइस

साल के आखिर में लगभग सभी कार कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती हैं। इससे पहले मारुति सुजुकी, टाटा, ऑडी, महिंद्रा और होंडा 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर चुकी हैं।

तीन राज्यों में जीत के बाद Mission 2024 की तैयारी में BJP, इस दिन से शुरू होगी ‘भारत संकल्प यात्रा’

0

मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उत्साहित हैं। सोमवार को जिला कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। इसमें आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गई। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा, अब हम सब को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगना है। वोटर महा चेतना अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ा जाए। पार्टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। यह 20 दिसंबर तक चलेगी। इसके जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ फीडबैक भी लेना है।

हर जगह माहौल मोदीमय

पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह गौर व महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि देश मोदीमय है। हम सब संगठित होकर कार्य करेंगे तो लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। राजेश केसरवानी ने बताया कि संकल्प यात्रा के साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरान देवेश सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, रणजीत सिंह पदुम जायसवाल, डा. कीर्तिका अग्रवाल, किरन जायसवाल, शशि वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे।

उधर, लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्रदेव पांडेय ने कहा, यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता, गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति, अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिली है। इसके अतिरिक्त कारपेंट्री चौराहा, जगराम चौराहा, लक्ष्मी टाकिज होते हुए नेतराम चौराहा तक भाजपाइयों ने जुलूस निकाला। इसमें गोपालबाबू जायसवाल, श्याम चंद्रा, नवीन जायसवाल, कल्पना शर्मा, चंदन शुक्ला, अशोक कौशल आदि ने मिठाई बांटी।

यमुनापार इकाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा अब हम सब भारत संकल्प यात्रा में जुटेंगे। इसके लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रिय हो जाएं। प्रवक्ता दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा, सभी शक्ति केंद्रों में यह वैन जा रही है। इससे मिलने वाले फीडबैक के जरिए हम सब अपनी कार्ययोजना बनाएंगे। इसी तरह गंगापार की जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने कहा, प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी वोटर चेतना अभियान में लगा है। अब तक गंगापार से 53 हजार 700 नए मतदाता बनाए गए हैं।

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झूठ का तिलिस्म तोड़ा

विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद छत्तीसगढ़ से लौटे पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, भाजपा के कार्यकर्ता ने कांग्रेस के झूठ का तिलिस्म तोड़ा है। आमजन जानता है कि यह दल जो भी वादा करता है वह झूठ का पुलिंदा होता है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी कार्य और वायके के पूरा होने की गारंटी हैं। उधर, भाजपा नेता सत्यम शुक्ला ने नैनी निवास पर बैठक की। वोटर चेतना अभियान को सफल बनाते हुए 2024 के रण को जीतने का संकल्प दिलाया।

 

 

UN में स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने की 62वें संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग बैठक की अध्यक्षता

0

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने सोमवार को 62वें संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। कंबोज को 62 वें सामाजिक विकास आयोग के अध्यक्ष और निर्वाचित उपाध्यक्ष के लिए चुना गया है।डोमिनिकन गणराज्य के स्थायी मिशन में काउंसलर कार्ला मारिया कार्लसन उत्तरी मैसेडोनिया के स्थायी मिशन में उप स्थायी प्रतिनिधि जॉन इवानोव्स्की लक्जमबर्ग के स्थायी मिशन में काउंसलर थॉमस लैमर शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने सोमवार को 62वें संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि सामाजिक विकास आयोग (CSocD62) का 62वां सत्र 5 से 14 फरवरी, 2024 तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष 4 में होगा।

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट के अनुसार, आयोग अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष की तीसवीं वर्षगांठ भी मनाएगा। 62वें सत्र का केंद्रीय विषय ‘सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन पर प्रगति में तेजी लाने और गरीबी उन्मूलन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक नीतियों के माध्यम से सामाजिक विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है।’

62वें संयुक्त राष्ट्र आयोग की तैयारी

सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) में संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक पोस्ट में ब्रीफिंग के बारे में विवरण साझा करते हुए कहा, ‘भारत ने फरवरी 2024 में सामाजिक विकास के लिए 62वें संयुक्त राष्ट्र आयोग की तैयारी में एक गहन सदस्य राज्य ब्रीफिंग का नेतृत्व किया। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है।’

कंबोज को सामाजिक विकास आयोग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कंबोज को 62वें सामाजिक विकास आयोग के अध्यक्ष और निर्वाचित उपाध्यक्ष के लिए चुना गया है। डोमिनिकन गणराज्य के स्थायी मिशन में काउंसलर कार्ला मारिया कार्लसन, उत्तरी मैसेडोनिया के स्थायी मिशन में उप स्थायी प्रतिनिधि जॉन इवानोव्स्की, लक्जमबर्ग के स्थायी मिशन में काउंसलर थॉमस लैमर शामिल हैं।

19 जनवरी से शुरू होगा ILT-20 सीजन-2

0

इंटरनेशनल लीग T-20 (ILT-20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से 17 फरवरी तक यूएई में खेला जाएगा। इस बार डेविड वॉर्नर, कायरन पोलार्ड और अंबाती रायडू जैसे सितारे भी खेलते नजर आएंगे। लीग से जुड़े पूर्व भारतीय क्रिकेट सबा करीम ने यह जानकारी सोमवार को भोपाल में दी। सबा इस समय ILT20 की ट्रॉफी के साथ भारत के अलग-अलग शहरों के विजिट पर हैं। सोमवार को वे इसी सिलसिले में दैनिक भास्कर के भोपाल ऑफिस आए थे।

क्या है ILT20?

सबा ने बताया कि ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड करवाता है। लीग में 6 फ्रेंचाइजी की टीमें हिस्सा लेती हैं। 19 जनवरी 2024 से लीग का दूसरा सीजन शुरू होगा। पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था। टीम ने 12 फरवरी 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराया था।

लीग की ट्रॉफी भी खास है

सबा ने कहा- ‘इंटरनेशनल लीग की ट्रॉफी यूनिक है। इसमें यूएई की खूबसूरती को दर्शाने का प्रयास किया गया है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की हाईट से मिलती-जुलती इसकी भी हाइट रखी गई है। बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 830 मीटर है, इसे मिलीमीटर में कन्वर्ट कर ट्रॉफी की ऊंचाई 830 मिलीमीटर रखी गई। इस पर बना 7-पॉइंट क्राउन UAE के 7 राज्यों की यूनिटी को दर्शाता है। जबकि 12.2 किलोग्राम का वजन यूएई के गौरव का प्रतीक है, क्योंकि 2 दिसंबर (12वें महीने का दूसरा दिन) को यूएई का नेशनल-डे मनाया जाता है। इसी दिन इस साल का ट्रॉफी टूर भी शुरू किया गया।’

ट्रॉफी के अंदर एक बेहद खूबसूरत पेंडेंट रखा गया है, इसे ट्रॉफी जीतने वाली टीम ही देख सकती है। ट्रॉफी को इंग्लैंड के थॉमस लुइट ने डिजाइन किया है।

इंटरनेशनल लीग T-20 का फॉर्मेट

इंटरनेशनल लीग T-20 लीग (ILT20) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे फॉर्मेट में खेली जाती है। मुकाबले 3 मैदानों पर होने हैं। सभी टीमों को आपस में लीग मैच खेलने होते हैं। लीग राउंड में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें के बीच क्वालिफायर-1 होता है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर होता है।

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से क्वालिफायर-2 खेलती है। क्वालिफायर-2 और क्वालिफायर-1 की विनर के बीच फाइनल होता है।

करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को जोड़ने के लिए ट्रॉफी टूर

जी एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट राहुल जोहरी ने कहा- ‘ILT-20 लीग के ट्रॉफी टूर की शुरुआत कर हमें खुशी हो रही है। प्लेयर्स की एक्सीलेंस और अचीवमेंट को प्रतीक मानकर ही स्पेशल ट्रॉफी को बनाया गया है। देश को टॉप क्वालिटी क्रिकेट से रूबरू कराने के लिए जी एंटरटेनमेंट कमिटेड है। सीजन-1 की बेहतरीन सक्सेस के बाद क्रिकेट एंटरटेनमेंट में नए रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से दूसरे सीजन की शुरुआत होगी।

भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी फैंस को ILT-20 से जोड़ने के लिए देश में ट्रॉफी टूर कराया जा रहा है। सीजन-1 में भी इंडियन फैंस के सपोर्ट ने टूर्नामेंट को सफल बनाया। हमें पूरा यकीन है कि ट्रॉफी टूर से देशभर के फैंस एक नया कनेक्शन बना सकेंगे।’

चुनाव खत्म! अब परीक्षा का दौर शुरू, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कल से शुरू होंगे एग्जाम

0

मध्य प्रदेश में चुनाव हो चुके हैं और नई सरकार अब एमपी की बागडोर संभालने के लिए तैयार है। इसी क्रम में चुनाव के बाद परीक्षा का दौर भी शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चौथी और आठवीं क्लास की छमाही परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस बाबत परीक्षा की तारीख की घोषणा की। यह परीक्षा 28 दिसंबर चक चलेंगी।

ज्ञात हो, ये परीक्षाएं छह नवंबर से शुरू होनी थीं। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया गया। अब परीक्षा से संबंधित राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी की गई है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक परीक्षाएं होगी। बताया जा रहा कि 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 9वीं एवं 10 वीं की परीक्षा आयोजित होंगी। जबकि कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होंगी।

शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर तक के पाठ्यक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से जारी अंक योजना के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 6 दिसंबर से आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान ही 16 दिसंबर तक प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। जिसे स्कूल के प्राचार्य अपनी सुविधाओं के अनुसार आयोजित करवा सकते हैं।