Home Blog Page 5

लापरवाह डम्फर चालक ने टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की गाड़ी को मरी टक्कर

0

भोपाल: 14 जुलाई को राजधानी भोपाल में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक लापरवाह डम्फर चालक ने रिवर्स में वाहन चलाते हुए एक स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह की है घटना थाना चूना भट्टी क्षेत्र के एक्सीलेंस कॉलेज के पास हनुमान मंदिर के सामने हुई।

स्कॉर्पियो ड्राइवर वीरेंद्र द्विवेदी ने चूना भट्टी पुलिस थाने में बताया कि वह संस्कार वैली स्कूल से बच्चों को लेकर अपनी स्कॉर्पियो MP04ZK8121 से लौट रहे थे। तभी सामने जा रहा एक लोडेड डम्फर MP20HB5405 अचानक रिवर्स में चलने लगा। वीरेन्द्र द्विवेदी ने कार को बचाने की कोशिश में दाहिनी ओर नीचे उतार लिया, लेकिन इसके बावजूद डम्फर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो का पिछला दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

स्कॉर्पियो ड्राइवर वीरेंद्र द्विवेदी डम्फर चालक को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की बात कही, तो वह और उसका साथी गाली-गलौज करने लगे और झूमाझटकी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

वही टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि डम्फर और स्कॉर्पियो की छोटी घटना को राजनीतिक तूल दिया जा रहा है और डम्फर ड्राइवर ने एक दिन बाद पुलिस कमिश्नर को आवेदन दिया है
और पुलिस थाने चूना भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे देख सकते हैं कि डम्फर ड्राइवर को कहीं भी हमारे बेटे और परिवार के लोगों ने उसे नहीं मारा है उसके शरीर पर कोई चोट भी नहीं है

सीएम डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा, निवेशकों से कहा- एमपी में आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

0

भोपाल: ‘अगर आप भारत के किसी और राज्य में भी उद्योग स्थापित करते हैं तो भी आपको मध्यप्रदेश की आवश्यकता पड़ेगी। मध्यप्रदेश हाईवे, रेल, हवाई मार्ग से सीधा जुड़ा है। प्रदेश सभी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने वाला राज्य बना है। यह राज्य देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान में अहम भूमिका निभाता है। प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, एग्री बेस्ड इंडस्ट्री और टेक्सटाइल सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं। राज्य सभी सेक्टर में निवेशकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने की क्षमता रखता है।’ यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन के मैड्रिड में आयोजित ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम’ को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में उन्होंने निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के आमंत्रित किया। इस दौरान मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की अपार संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश के अधिकारियों ने भी निवेशकों को कई अहम जानकारियां दीं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई दौरे के बाद स्पेन पहुंचे। वे यहां 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत और स्पेन दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों देशों ने नैतिक मूल्यों के आधार पर संस्कृति को आगे बढ़ाया। एक प्रकार से दोनों भाई-भाई हैं। भारत प्रकृति से प्रेम करने वाला देश है। तकनीक के क्षेत्र में स्पेन की भी अलग पहचान है। मध्य प्रदेश में खनिज, पर्यटन, उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं। भारत में एमपी टूरिज्म सबसे तेजी बढ़ रहा है। आप लोग मध्यप्रदेश के जुड़िए। केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को कई तरह की छूट मिल रही हैं। मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है। उन्होंने कहा कि स्पेन ने फुटबॉल से भी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। हमारे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई जा रही है और नई मेडिकल डिवाइस कंपनियां स्थापित हो रही हैं। इससे प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिल रहा है। स्पेन आर्थिक व्यापार के मामले में भारत का छठा सबसे बड़ा साझेदार है। स्पेन के साथ 9.32 बिलियन डॉलर का व्यापार हो रहा है। आपके द्वारा बढ़ाया हर एक कदम व्यापार की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। मध्य प्रदेश को भरपूर भू-संपदा उपलब्ध है, जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल करने से अपार संभावनाएं बनेंगी। मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक सेक्टर में अग्रणी बनने के लिए कार्य कर रहा है।

स्पेन की यात्रा विकास और समृद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण: सीपीआर खाड़े
सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने स्वागत भाषण में कहा कि स्पेन में आप सभी का स्वागत करना मेरा सौभाग्य है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। स्पेन की यात्रा न केवल सांस्कृतिक, बल्कि विकास और समृद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। भारत और स्पेन के मध्य मौजूदा समय में 5.93 बिलियन डॉलर का निर्यात है। अभी भारत में स्पेन की 2 और स्पेन में 20 भारतीय कंपनियां संचालित हैं। आर्गेनिक कैमिकल, इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। यह निवेश बढ़ाने के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। वन क्षेत्र में मध्यप्रदेश नंबर शीर्ष स्थान पर है। इंदौर स्वच्छता के लिए विश्वस्तर पर पहचान बना चुका है। मध्यप्रदेश हीरा, चूना पत्थर और अन्य अयस्क का प्रमुख उत्पादक है। प्रदेश में है वर्क लाइफ बैलेंस
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की 47 प्रतिशत आबादी वर्किंग पॉपुलेशन है। प्रदेश में वर्क लाइफ बैलेंस देखने को मिलता है। प्रदेश में बिजली और पानी की कोई कमी नहीं है। प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा को लगातार बढ़ा रहा है। 550 गीगा वॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर का रोड नेटवर्क है। राज्य में 55 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। रोजगारपरक कोर्स कॉलेजों में संचालित किए जा रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग में मध्यप्रदेश अव्वल है। ऑटो, आईटी और फॉर्मा सहित कई सेक्टर्स में निवेश की संभावनाएं हैं। प्रदेश की नई उद्योग केंद्रित नीतियां देश में सबसे अच्छी हैं। उद्योगपतियों को यहां 40 प्रतिशत तक निवेश प्रोत्साहन मिलेगा। औद्योगिक श्रमिकों के लिए आवास निर्माण पर कार्य जारी है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सुविधा मिल रही है। कोई भी निवेशक 30 दिन में उद्योग शुरू कर सकता है। बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए बड़ा औद्योगिक केंद्र विकसित हो रहा है। प्रदेश उद्योग एवं निवेश केंद्रित एक जिम्मेदार राज्य बन चुका है।

टूरिज्म के लिए एमपी में बहुत कुछ- प्रमुख सचिव शुक्ला
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश इतिहास और विरासत की भूमि है। मध्य प्रदेश में विरासत से जुड़े पर्यटन और धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। खजुराहो, मांडू, ओरछा सहित अनेक ऐतिहासिक स्थल प्रदेश में हैं। प्रदेश वन संपदा से समृद्ध है, राज्य में 12 नेशनल पार्क हैं। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट और चीता स्टेट का दर्जा प्राप्त है। नर्मदा प्रदेश की जीवनदायिनी नदी है। पचमढ़ी प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यकाल में भोपाल के पास रातापानी और ग्वालियर में माधव पार्क को नेशनल पार्क का दर्जा मिला है। ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य को समर्पित धाम का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में समृद्ध जनताजीय संस्कृति है। यहां जनजातीय समुदाय की 7 जातियां निवास करती हैं। प्रदेश में 50 नए स्थानों को पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत के रूप में विकसित किया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। प्रदेश में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में नवाचार किए जा रहे हैं। पर्यटकों के लिए होम स्टे की व्यवस्था की गई है। यहां योग सेंटर भी बनाए गए हैं। प्रदेश की नई नीतियों में टूरिज्म सेक्टर में होटल शुरू करने वाले व्यवसायियों को सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं। हम टूरिज्म सेक्टर में 10 से 15 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाले बड़े निवेशकों का भी स्वागत करते हैं। साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आयोजन होगा। इसके लिए आप सभी आमंत्रित हैं। मध्य प्रदेश में पंचायत, स्त्री और लापता लेडीज जैसी फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग हो चुकी है। प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आ रहे हैं। प्रदेश विदेशी टूरिस्ट्स के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है। प्रदेश में लगभग 1000 होम स्टे तैयार हो चुके हैं।

निवेशकों के लिए प्लग एंड प्ले फैसिलिटी- एसीएस दुबे
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश में रोज 700 मिलियन यूपीआई ट्रांजैक्शन होते हैं। यह देश में सर्वाधिक हैं। प्रदेश के 5.5 मिलियन आईटी प्रोफेशनल देश-विदेश में कार्य कर रहे हैं। प्रदेश आईटी जैसे वाइब्रेंट सेक्टर के लिए देश का सबसे अच्छा स्थान है। भोपाल और इंदौर में आईटी सेक्टर का सर्वाधिक निवेश मिल रहा है। प्रदेश के 15 प्रतिशत टेक प्रोफेशनल टीयर-1 सिटी में कार्यरत हैं। प्रदेश में निवेशकों के लिए प्लग एंड प्ले फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है। भोपाल और इंदौर में देश के कई बड़े शहरों से कम प्रदूषण है। राज्य सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों, दोनों के लिए कल्याणकारी नीतियां तैयार की हैं। प्रदेश में 15 आईटी पार्क, 50 से अधिक आईटी कंपनी, प्रदेश में आईआईटी, ट्रिपल आईटी और एम्स हैं। प्रदेश सभी उद्योगों को ग्रीन एनर्जी सप्लाई करने के लिए समक्ष है। प्रदेश ड्रोन तकनीक आधुनिक आधारित सुविधाएं प्रदान करने पहला प्रदेश बनेगा। केंद्र की सेमीकंडक्टर पॉलिसी का पूरा लाभ आईटी सेक्टर के निवेशकों को दिया जा रहा है। प्रदेश के छोटे शहरों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जो बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे शहरों से सस्ते हैं। प्रदेश में आईटी सेक्टर के इन्वेस्टर्स को उद्योग स्थापित करने पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी प्रदान कर रहा है। एंटी ड्रोन पॉलिसी के अंतर्गत हम ड्रोन इनेबल सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं। आईटी सेक्टर में 10 मिलियन निवेश करने पर राज्य सरकार 4.5 मिलियन सब्सिडी के रूप में वापस दे रही है। मध्य प्रदेश टूरिज्म और कल्चर के साथ आईटी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

दुबई में व्यापारिक बैठकों के आयोजन में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, कहा- ये है ‘विकास यात्रा की एक मजबूत नींव’

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दुबई दौरे के दौरान कई व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के मुद्दे पर खासा जोर डाला है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 15 जुलाई के दौरान अपने दुबई प्रवास के दौरान विभिन्न व्यापारिक बैठकों और निवेश संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए। दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री ने दुबई से एक विशेष संदेश जारी कर इस यात्रा को ‘विकास यात्रा की एक मजबूत नींव’ बताया है।पीएम मोदी ने दुबई के सामर्थ्य को पहचाना- सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘मेरे दुबई प्रवास के दौरान अनेक व्यापारिक बैठकों का आयोजन हुआ। मैं यहां के निवेशकों, भारतीय समुदाय के नागरिकों, सरकार के अधिकारियों और भारत के महावाणिज्य दूत का हृदय से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई की सामर्थ्य को पहचाना है और 2015 से ही उन्होंने इस शहर को वैश्विक व्यापार का प्रवेश द्वार बनाने की दिशा में कार्य किया है।’

आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के लिए बने मजबूत आधार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के माध्यम से विश्व में व्यापार के एक नए द्वार को खोलने का काम किया है।’ सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इस ‘विकास यात्रा’ को इस भावना के साथ डिजाइन किया गया है कि यह राज्य के आर्थिक विकास और वैश्विक साझेदारियों के लिए एक मजबूत आधार बने।

वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर बनी सहमति
मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस दौरे के दौरान दुबई स्थित डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (जेबेल अली फ्री जोन), भारतीय उद्यमियों और निवेशकों के साथ कई रणनीतिक बैठकों का आयोजन हुआ, जिसमें भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी वैश्विक व्यापार केंद्र को लेकर सहमति भी बनी।

बुमराह के आते ही पस्त हो जाते हैं बाकी गेंदबाज, क्या एक ही खिलाड़ी जिताएगा मैच

0

भारतीय खिलाड़ी एक तरह से जीत की गारंटी होता है, वही खिलाड़ी जिस मैच में खेल रहा है, उसमें टीम इंडिया को हार मिल रही है और जिसमें नहीं खेल रहा है, उसमें जीत मिली। आज समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की। भारत बनाम इंग्लैंड मौजूदा सीरीज में बुमराह ने दो ही मैच खेले हैं और दोनों ही टीम इंडिया हारी है, जो एक मैच बुमराह नहीं खेले, उसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। अब जरा बुमराह के करियर पर नजर डाली जानी चाहिए।

अब तक ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का करियर
पहले आपको बताते बुमराह के टेस्ट आंकड़ों के बारे में। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 217 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। बुमराह ने 15 बार पांच विकेट लि हैं, वहीं सात बार उनके नाम चार विकेट आए हैं। बुमराह का टेस्ट में गेंदबाजी औसत 19.48 का है, वहीं उनकी इकॉनमी 2.77 की है। ये आंकड़े अगर नाम छिपाकर बताए जाएं तो भी किसी की भी समझ में आ जाएगा कि यहां किसी महान खिलाड़ी की बात की जा रही है।

बुमराह ने अब तक जीते हैं इतने टेस्ट मैच
अब जरा ये देखिए कि बुमराह ने जो मैच भारत के लिए खेले हैं, उसमें से भारत ने कितने जीते हैं। बुमराह ने अब तक अपने करियर के दौरान 47 टेस्ट खेले हैं, जो कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इसमें से भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है और 23 में हार मिली है। चार मुकाबले ऐसे गुजरे हैं, जो ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। यानी जीत के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं।

आखिर कैसे हो रहा है ये सब
इसी इंग्लैंड सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह पहला मुकाबला खेले थे। टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी बाजी अंग्रेज टीम मार ले गई। इसके बाद दूसरे मैच में बुमराह को रेस्ट दे दिया गया। आश्चर्यजनक तौर पर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो गई। तीसरे मैच में फिर से बुमराह की वापसी हुई, लेकिन इस मैच में फिर से टीम इंडिया हार गई। वैसे तो ये दुखद है कि बुमराह के रहते हुए टीम हार रही है, लेकिन अक्सर हंसी भी आ जाती है कि ऐसा आखिर कैसे हो सकता है।

अब बचे हुए दो में से एक ही मैच खेल पाएंगे बुमराह
जब भारत और इंग्लैंड की सीरीज शुरू हुई थी, तब भी करीब करीब तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीन ही मैच खेल पाएंगे और दो मैच मिस करेंगे। यानी बचे हुए दो मैचों में से बुमराह एक ही मैच खेल पाएंगे और एक नहीं। भारतीय टीम इस सीरीज में पीछे है, लिहाजा अगर दोनों मैच जीतने होंगे, तभी सीरीज हाथ में आएगी। लेकिन ये काम मुश्किल है। अब देखना है कि बुमराह मैनचेस्टर वाला मैच खेलते हैं या ​फिर ओवल वाला। साथ ही क्या बुमराह के रहते टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब हो पाएगी।

गोवा और हरियाणा के राज्यपाल, लद्दाख के LG बदले गए, राष्ट्रपति मूर्मू ने की नई नियुक्तियां, देखें लिस्ट

0

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर दी है। सोमवार 14 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा और गोवा के राज्यपाल बदल दिए गए हैं। वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल के पद पर भी नई नियुक्ति की गई है।

कौन बने नए राज्यपाल और उपराज्यपाल?
राष्ट्रपति भवन ने बताया है कि भारत की राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (रिटायर्ड) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। भारत की राष्ट्रपति ने निम्नलिखित राज्यपाल/उपराज्यपाल की नियुक्तियां भी की हैं-:

(i) प्रो. आशिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

(ii) पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

(iii) कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया।

अशोक गजपति राजू- वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पीएस श्रीधरन पिल्लई के स्थान पर गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (रिटायर्ड) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
प्रो आशिम कुमार घोष प्रतिष्ठित शिक्षाविद और राजनीतिक विचारक हैं। उन्हें बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

CM मोहन यादव की दुबई यात्रा का दूसरा दिन, विदेश में व्यापार पर दिग्गजों से चर्चा; MP बनेगा लॉजिस्टिक हब

0

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ेयूदी के साथ भारत-यूएई समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के तहत आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को विस्तार देने पर गहन चर्चा की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत-यूएई CEPA एक मजबूत आर्थिक आधार प्रदान करता है। मध्य प्रदेश इस साझेदारी का पूर्ण लाभ उठाकर निवेश, व्यापार और तकनीकी सहयोग के नए द्वार खोलने के लिए तैयार है।

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश भौगोलिक स्थिति, उन्नत बुनियादी ढांचे और बेहतर उद्योग नीति समर्थन ने इसे लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में एक उभरते निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने विशेष रूप से ऑटोमोबाइल, फार्मा, टेक्सटाइल, रक्षा विनिर्माण और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में यूएई के निवेश का स्वागत किया।

खाद्य और कृषि तकनीक में सहयोग

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का अग्रणी सोयाबीन, दाल और जैविक उत्पादक राज्य है। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण और कृषि-तकनीक में यूएई के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई, जिससे भारत और खाड़ी देशों के बीच कृषि आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त किया जा सके।

जून में 2.10% रही खुदरा मुद्रास्फीति, 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई

0

सब्जी, दाल, मांस, मछली, अनाज, चीनी, मसाले और दूध समेत अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से खुदरा महंगाई दर जून 2025 में घटकर 6 साल के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (CPI) मई में 2.82 प्रतिशत और जून, 2024 में 5.08 प्रतिशत के स्तर पर थी। ये लगातार पांचवां महीना है जब मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मध्यम अवधि के 4% के लक्ष्य से नीचे रही है और लगातार आठवां महीना है जब ये केंद्रीय बैंक के 6% के ऊपरी सहनशीलता बैंड के नीचे रही है।

मई 2025 के मुकाबले जून में 0.72 प्रतिशत घटी खुदरा मुद्रास्फीति

सोमवार को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। खुदरा महंगाई गिरने से देश के करोड़ों आम लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने एक बयान में कहा, “मई 2025 की तुलना में जून 2025 में मुद्रास्फीति में 72 बेसिस पॉइंट्स (0.72 प्रतिशत) की गिरावट आई है। ये जनवरी 2019 के बाद साल-दर-साल सबसे कम मुद्रास्फीति है।” इसी के साथ, जून लगातार दूसरा महीना रहा जब महंगाई दर 3% से नीचे रही। इससे पहले जनवरी, 2019 में यह 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस साल मई में खुदरा मुद्रास्फीति 2.82% पर थी, जबकि जून 2024 में ये 5.08% पर थी।

इस साल लगातार 3 बार रेपो रेट में कटौती कर चुका है आरबीआई

खुदरा महंगाई के ये आंकड़े आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट्स (0.50 प्रतिशत) घटाकर 5.5% करने के एक महीने बाद आए हैं। बताते चलें कि आरबीआई ने इस साल लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने सीपीआई मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को अप्रैल में लगाए गए 4% के अनुमान को घटाकर 3.70% कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक, मुद्रास्फीति दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.9%, दूसरी तिमाही में 3.4%, तीसरी तिमाही में 3.5% और चौथी तिमाही में 4.4% रहने का अनुमान है।

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस के घर हुई चोरी, छलके आंसू, बताया जब कुक को पकड़ा तो क्या-क्या हुआ

0

बिग बॉस और स्प्लिट्सविला जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं कशिश कपूर ने 9 जुलाई 2025 को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने हाउस हेल्प सचिन कुमार चौधरी पर 7 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था।टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर ने अपने घर से नकदी गायब होने का पता चलने के बाद अपने हाउस हेल्पर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बिग बॉस 18 और स्प्लिट्सविला 5 में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए मशहूर कशिश कपूर ने 9 जुलाई, 2025 को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने घरेलू सहायक सचिन कुमार चौधरी पर कथित तौर पर 7 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया था। कशिश कपूर के बयान और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रियलिटी शो स्टार ने अपनी मां को देने के लिए अलमारी में 7 लाख रुपये रखे थे। लेकिन 9 जुलाई को कपूर को पैसे नहीं मिले।

7 में से सिर्फ ढाई लाख ही मिले
9 जुलाई को जब कशिश ने अलमारी चेक की तो उसमें केवल 2.5 लाख रुपये मिले और बाकी रकम गायब थी। शक चौधरी पर गया, जो पिछले पांच महीनों से उनके घर में काम कर रहा था। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कथित तौर पर अपनी जेब से 50,000 रुपये निकाले और फिर घर से भाग गया। इसके बाद कशिश ने तुरंत कार्रवाई की, बिल्डिंग सिक्योरिटी को बुलाया और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचकर, उन्होंने औपचारिक रूप से भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कराई। अंबोली पुलिस ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है।

कशिश ने शेयर किया वीडियो
अब कशिश कपूर ने इस चोरी के संबंध में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस घटना को लेकर बेहद इमोशनल लग रही हैं। कशिश इस वीडियो में कहती हैं- ‘मैंने उस शख्स पर भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरी भावनाओं और विश्वास, दोनों को ठेस पहुंचाई है और मैंने तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की है।’ उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने दावा किया था कि उसने गायब हुई राशि में से 50,000 रुपये लिए हैं। इस घटना को लेकर कशिश बेहद निराश हैं। उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक सार्वजनिक बयान भी जारी किया।

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच टीम इंडिया के गेंदबाज को लगा तगड़ा झटका, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

0

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में चौथे दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। टीम इंडिया को अब 5वें दिन जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। चौथे दिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में जब टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 4 बल्लेबाजों को 58 रन के भीतर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए भारत के 6 विकेट चटकाने हैं।

सिराज की हरकत पर ICC ने लिया कड़ा एक्शन
चौथे दिन लॉर्ड्स में जबरस्त खेल ही देखने को नहीं मिला बल्कि खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस भी हुई। दरअसल, तीसरे दिन का रोमांच चौथे दिन की शुरुआत में भी मैदान पर बरकरार रहा। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के बीच तीखी बहस हुई। सिराज बेन डकेट (12) को आउट करने के बाद जोश में आ गए। इस विकेट का जश्न मनाने के दौरान सिराज का कंधा बेन डकेट से टकरा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब इस घटना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। ICC ने सिराज की इस हरकत पर बड़ा एक्शन लिया है। बता दें, इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में सिराज ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद करीब आकर आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था। इस हरकत की सजा अब सिराज को मिली है।

मैच फीस का 15 प्रतिशत फाइन लगा
ICC ने मोहम्मद सिराज पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। सिराज पर ये जुर्माना ICC कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट पर्सनल के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, क्रिया या हावभाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।

इसके अलावा, सिराज के डिसिपलनरी रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि में उनका दूसरा अपराध था, जिससे 24 महीने की अवधि में उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है। सिराज को अपना पिछला डिमेरिट अंक 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मिला था।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्ट आने के बाद एतिहाद एयरवेज और दक्षिण कोरिया ने उठाया बड़ा कदम

0

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने के बाद प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस बीच एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को फ्यूल कंट्रोल स्विच के संचालन में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को बोइंग 787 विमानों पर ईंधन नियंत्रण स्विच का संचालन करते समय ‘सावधानी बरतने’ का निर्देश जारी किया है, साथ ही उनके लॉकिंग तंत्र के निरीक्षण का भी आदेश दिया है। यह निर्देश 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जारी किए गए हैं। प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि विमान दोनों ईंधन स्विच उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘रन’ से ‘कटऑफ’ स्थिति में आ गए थे।दक्षिण कोरिया उठाने जा रहा है एहतियाती कदम
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दक्षिण कोरिया भी अब एहतियाती कदम उठाने जा रहा है। दक्षिण कोरिया बोइंग विमानों का संचालन करने वाली अपनी सभी एयरलाइनों को ईंधन नियंत्रण स्विच की जांच करने का आदेश देने की तैयारी कर रहा है। एतिहाद एयरवेज की ओर से पायलटों को दिए गए आदेश और दक्षिण कोरिया द्वारा अपनी एयरलाइनों के लिए इसी तरह के कदम की योजना, अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और बोइंग की एक अधिसूचना के बाद आई है। FAA और बोइंग की अधिसूचना में कहा गया है 787 सहित उसके विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच असुरक्षित नहीं थे।

एतिहाद एयरवेज ने जारी किया बुलेटिन
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एतिहाद एयरवेज ने 12 जुलाई को, जिस दिन एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट जारी हुई थी, एक बुलेटिन जारी किया था। बुलेटिन में पायलटों से “ईंधन नियंत्रण स्विच या अपने आस-पास के किसी भी अन्य स्विच/नियंत्रण को संचालित करते समय सावधानी बरतने” के लिए कहा गया था। एयरलाइन का कहना था कि यह कदम “अत्यधिक सावधानी” के तौर पर उठाया जा रहा है।

क्या कहती है एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति जीवित बचा था। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओर से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए हैं। रिपोर्ट में हादसे की वजह इंजनों के ईंधन का ‘कट ऑफ’ होना बताया गया है।

पायलट और को-पायलट में क्या बात हुई?
रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में इंजन बंद होने को लेकर पायलट और को-पायलट के बीच बातचीत को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट सुमित सभरवाल ने अपने को-पायलट क्लाइव कुंदर से सवाल पूछा- तुमने इंजन ईंधन क्यों बंद किया? इसके जवाब में को-पायलट क्लाइव कुंदर ने कहा, मैंने नहीं किया। ऐसे में यह एक संभावित तकनीकी खामी हो सकती है।

क्या कहती है 15 पन्नों की रिपोर्ट?
AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट में पता चला है कि टेकऑफ के कुछ सेकंड ही बाद विमान के दोनों इंजन अचानक अपने आप बंद हो गए थे, जिससे विमान क्रैश हो गया। विमान के 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड हासिल के तुरंत बाद इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल ‘कटऑफ’ स्विच (जो इंजन को ईंधन भेजते हैं) ‘रन’ से ‘कटऑफ ’ की स्थिति में चले गए। ईंधन के बंद होते दोनों इंजन के एन-1 और एन-2 की स्पीड तेजी से कम होने लगी थी।