मोहर्रम समापन पर बुधवारीया छोटा इमामबाड़ा द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

Author

Categories

Share

देवास : पीपलरावा  छोटा इमामबाड़ा बुधवारीया बाजार ऐहले इस्लाम ग्रुप द्वारा मोहर्रम समाप्ति पर सोमवार को सुबह 11:00 बजे नगर के सभी धर्म के वरिष्ठ जनों का साफा फूल माला पहनाकर शानदार इस्तकबाल किया गया । टी आई कमल सिंह गहलोत ने मोहर्रम कमेटी को बधाई दी कमेटी के सभी मेंबरों ने पुलिस प्रशासन का आभार माना, वही नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नाहर ने नगर पीपलरावा को लेकर कहा कि मेरे नगर की एकता अखंडता यूं ही बनी रहे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र नागर ने भी मोहर्रम कमेटी का आभार मानते हुए कमेटी को बधाई दी । सोमवार 12:30 बजे जुलूस प्रारंभ हुआ जो मालीपुर होते हुए बस स्टैंड पर 4:00 बजे पहुंचा
या हुसैन या मौला के नारों से नगर गूंज उठा बस स्टैंड पर अखाड़ो‌ के उस्तादों ने अपने करतब दिखाये ।
इस अवसर पर मगनलाल भामा, रायसिंह सेंधा, राजेंद्र नाहर, छगनलाल गुप्ता, टीआई कमल सिंह गहलोत रविंद्र नाहर, गणेश राठौर टेंट,  पार्षद  बाबूलाल शिंदे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, सिकंदर मंसूरी मोहर्रम कमेटी के लोग मौजूद रहे ।  साथ ही समीपस्त ग्राम धंधेड़ा के मुस्लिम भाइयों के साथ ही अन्य हिंदू भाइयों ने भी हजरत इमाम हुसैन के ताजियों के सामने अपनी मन्नतें पूरी होने पर  अपने बच्चों का मिठाई एवं फल फ्रूट से तुला दान किया ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

Author

Share