चंदौली: यूपी के चंदौली जमीनी विवाद के बीच बड़ी घटना सामने आई जमीन के विवाद में बुजुर्ग माता-पिता द्वारा डायल 112 पर पुलिस बुलाई जाने के कुछ घंटे बाद दबंग बजरंगी निषाद ने जगदीश निषाद के सिर पर चाकू से हमला कर दिया और खून बहने लगा डायल 112 पर पुलिस बुलाई जाने पर विरोधी पक्ष ने पिता पर हमला कर दिया, जिसमें पिता के सिर में चोट आई. उसे बचाने पहुंचे उसके माता को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उनका उपचार चल रहा है. डायल 112 से पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने माता-पिता जब पुलिस थाने पहुंचे की फिर की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो वह सभी पर गैंगस्टर किस्म के लोग हैं. जो पिछले तीन-चार साल से जमीनी विवाद के चलते मेरे माता-पिता को परेशान कर रहे हैं बेटे चंदन निषाद ने बताया की वह और उसका भाई पप्पू निषाद मुंबई रहते हैं वही काम करते हैं और मेरे बुजुर्ग माता-पिता जिला चंदौली के अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र गांव नदी पूर्व में रहते हैं जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे माता-पिता को डराते धमकाते हैं कल शाम तो बाद इतना बढ़ गया आरोपी दीनानाथ निषाद ने दबंग किशम के लोगों को बुलाकर मेरे माता-पिता पर हमला कर दिया और हमारे घर में तोड़फोड़ की मेरे पिता जगदीश निषाद के सिर पर चाकू से हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। यह लोग आर्थिक रूप से समृद्ध लोग हैं पैसे के बल पर यह कुछ भी कर सकते हैं इसी वजह से अभी तक पुलिस ने फिर तक दर्ज नहीं की और वह मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे
पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही मेरे बुजुर्ग माता-पिता थाना बलुआ में एफआईआर दर्ज करवाने गए परंतु फिर दर्ज नहीं की चंदन निषाद शासन प्रशासन से अपील करता हूं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दबंग किस्म के लोग हमला करने से पहले 100 बार सोचे। और चंदन ने यह भी पूछा अगर मेरे माता-पिता को भविष्य में कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। चंदन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।
क्या है पूरा मामला?
चंदौली : यूपी के बलुआ थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में दबंगों ने पिता पर चाकू से हमला कर दिया . उनको बचाने के लिए कोई नहीं आये तो उनको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गये. शिकायत लिखाने के लिए बलुआ थाना गए पीड़ित माता-पिता ने थाना पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बात की है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हमला करवाने वाला दीनानाथ निषाद है जिसने हमला किया वहां बजरंग निषाद,
पीड़ित माता पिता
वह उसका छोटा लड़का अजीत व बड़ा अमित, दीना व दीना का लड़का सुनील है जिन्होंने चंदन के पिता जगदीश निषाद पर जानलेवा हमला कर दिया और पीड़ित पक्ष ने हमलावारो पर गैंगस्टर व एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अपिल की हैं.
जानकारी के अनुसार थाना बलुआ क्षेत्र के चंदन निषाद का गांव के ही दीनानाथ निषाद और बजरंगबली निषाद के साथ तीन-चार साल से भूमि का विवाद चल रहा है. चंदन निषाद के पिता 70 वर्षीय को दबंगों ने दबोच लिया. उसके साथ मारपीट की गई. आरोप है कि पिता जगदीश निषाद को आरोपियों ने विवादित भूमि पर लाकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिवार पर हमला हुआ यह पहली बार नहीं हुआ है दो-तीन बार भी यह ऐसा काम कर चुके हैं दीना और चंद्रिका निषाद पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपियों ने परिवार पर हमला कर दिया और पिता को लहू लुहान कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों की कोई छानबीन शुरू नहीं की है. क्योंकि विरोधी पक्ष के लोग रसूखदार और आर्थिक रूप से समृद्ध है और वह पैसे के बल पर किसी का कुछ भी कर सकते हैं मेरे माता-पिता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी। चंदन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट