कांतारा-चैप्टर 1′ की शूटिंग से जा रहे क्रू मेंबर्स की बस पलटी, मेकर्स ने कहा- ‘कोई हताहत नहीं

Author

Categories

Share

‘कांतारा चैप्टर 1’ के जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया. खबर आई कि हादसे में 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए, हालांकि मेकर्स ने इस मामले का सच बताया है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. 24 नवंबर को फिल्म के जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक मिनी बस का एक्सीडेंट हो गया. खबर आई कि इस हादसे में 6 जूनियर आर्टिस्ट्स गंभीर रूप से घायल हो गए और शूटिंग रोक दी गई. हालांकि इस बात को मेकर्स ने सिरे से खारिज कर दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा के जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही बस का उडुपी जिले में एक्सीडेंट हो गया. लोकल पुलिस ने बताया कि रविवार रात जडकल के पास फिल्म क्रू को ले जा रही मिनी बस पलट गई थी.

बस में सवार थे 20 जूनियर कलाकार
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया- ‘ये घटना तब हुई जब वे जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे. मिनी बस 20 जूनियर कलाकारों को ले जा रही थी जब ये हादसे का शिकार हुई. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जडकल और कुंडापुर के अस्पतालों में ले जाया गया. कोल्लूर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.’

मेकर्स बोले- ‘जारी है शूटिंग, लोगों को आई सामान्य चोटें’
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘जो खबरें चल रही हैं वह पूरी तरह से झूठी हैं. ‘कंतारा: चैप्टर 1′ की टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू की और सब कुछ नॉर्मल चल रहा है, शूटिंग स्थल से 20 किलोमीटर दूर एक छोटी सा हादसा हुआ, एक लोकल बस कांतारा टीम के कुछ सदस्यों को ले जा रही थी, हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है.’

‘कांतारा’ का प्रीक्वल है ‘कांतारा: चैप्टर 1’
साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. पिछले साल नवंबर से ही इस फिल्म की शूटिंग हो रही है. 27 नवंबर 2023 को फिल्म का टीजर रिलीज कर इसकी पहली झलक भी दिखाई गई थी.

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की रिलीज डेट
कुछ दिनों पहले ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया और इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसमें ऋषभ शेट्टी के अलावा जयराम और जिशु सेनगुप्ता भी अहम रोल अदा करते नजर आएंगे.

Author

Share