बिजनेस वुमन को किया कॉल, बोला- CBI अफसर हूं, किया कुछ ऐसा, उड़ गए 1 करोड़

Author

Categories

Share

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से डिजिटल अरेस्ट का फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस बार साइबर ठगों ने खुद को ईडी और सीबीआई का अधिकारी बताया. फिर एक महिला कारोबारी को बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की. बदमाशों ने महिला को वीडियो कॉल किया था. फिर खुद को सीबीआई और ईडी ऑफिसर बताया और धमकाने लगे. इतना ही नहीं ठगों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की भी धमकी दी थी. इसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर से की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बदमाशों ने महिला कारोबारी को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी. महिला को इतना डराया और धमकाया गया कि उन्होंने बैंक जानकर अपनी एफडी भी तुड़वा ली. फिर टगों के बता अकाउंट में 1 करोड़ 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ठगों ने महिला को गोल्ड लोन लेकर पैसे देने का झांसा दिया. तब उन्होंने एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. फिर महिला ने साइबर सेल में पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला को डिजिटल अरेस्ट क्या होता है, उसकी जानकारी नहीं थी. जिन बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए है, उन्हें फ्रीज करने के लिए बैंक में एप्लिकेश दे दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पैसे कई अकाउंट में ट्रांसफर किए गए है. सभी को फ्रीज करने की कोशिश की जा रही है.

Author

Share