लोहे की चादर गिरने से कार क्षतिग्रस्त, कार सवार बचे

Author

Categories

Share

 लखनऊ  सरोजनीनगर –कानपुर रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण मंगलवार को बंथरा इलाके में एक बार फिर हादसा हो गया ।गनीमत रही की हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई , लेकिन इसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए । जानकारी के मुताबिक , उरई निवासी सुनील कुमार अपनी कार से वापस उरई जा रहे थे । इस दौरान दोपहर करीब दो बजे कटी बगिया के पास पीएनसी कंपनी द्वारा सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की मोटी चद्दर उनकी कार पर गिर गई ।इस हादसे में सुनील की कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार सभी चारो लोग बच गए । संवादाता रजत पांडेय की रिपोर्ट बंथर

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

 

Author

Share