पंचकूला में चारों ओर गंदगी फैली, जिम्मेदार लोग जागें: ओ पी सिहाग

Author

Categories

Share

पंचकूला, 11 जून: पंचकूला शहर सफाई के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पंचकूला, जो कभी हरियाणा का सबसे सुंदर शहर माना जाता था, अब प्रदेश के पुराने शहरों से भी बदतर हो गया है।

सिहाग ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और पंचकूला के महापौर की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इनकी निष्क्रियता के कारण ही पंचकूला में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है।

गंदगी के ढेर में खेलते बच्चे

ओ पी सिहाग ने सेक्टर 11-15 के चौक के पास स्थित टोट लोट का दौरा किया और वहां की हालत देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने बताया कि चार-पाँच साल पहले यह जगह काफी खूबसूरत थी, पर अब वहां गंदगी का साम्राज्य है। खाली जमीन पर कॉंग्रेस घास और भांग के पौधों ने जड़ें जमा ली हैं।

सिहाग ने कहा कि इतने व्यस्त चौक के पास की यह स्थिति नगर निगम प्रशासन और महापौर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पंचकूला के विधायक और अन्य नेता हर रोज यहां से गुजरते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। सिहाग ने कहा कि इन लोगों ने तो अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखी है, पर जनता की आंखें खुली हैं।

पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल से आग्रह किया कि यदि उन्हें पंचकूला से प्यार है और वे अपने दायित्वों को समझते हैं, तो अगले सात दिनों के भीतर शहर के तमाम चौकों और मुख्य सड़कों की सफाई सुनिश्चित करें। अगर वे ऐसा नहीं कर सकते, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share