मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में भाग लेंगे। कांक्लेव में 4,000 प्रतिभागी और 2,000 उद्योगपति शामिल होंगे।
शहडोल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शहडोल के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में 4,000 से अधिक प्रतिभागी और 2,000 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव कांक्लेव के दौरान 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे, जिनमें 570 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 2,600 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही, टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट के थर्मल प्लांट के लिए 18,000 करोड़ रुपये का निवेश होना है।
उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे सीएम
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और निवेशकों के साथ तीन सेक्टोरल सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनसे शहडोल में औद्योगिक विकास को गति मिल सकेगी। सीएम मोहन यादव ने इससे पहले कहा कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं की भूमि है। उन्होंने कहा कि सहयोग और साझेदारी के साथ क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। कॉन्क्लेव में खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास को ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
इंडस्ट्री के कई दिग्गज होंगे शामिल
रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में टोरेंट पावर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, ACCLके प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन, बजरंग पावर लिमिटेड, ओरियंट पेपर मिल के GM सहित 40 बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सैकड़ों अन्य उद्योगपतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजन में कृषि और पर्यटन पर सेमिनार होंगे और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।