डेब्यू मैच में बॉलिंग एक्शन पर हुई शिकायत, अब आखिरी 2 वनडे से हुआ बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Author

Categories

Share

साउथ अफ्रीका टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायन को अपने वनडे डेब्यू मैच में ही बॉलिंग एक्शन के चलते शिकायत का सामना करना पड़ा है। अब वह आखिरी 2 वनडे मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।साउथ अफ्रीका टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें पहले मुकाबले में उन्होंने 98 रनों से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन को डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उसके बाद उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठे जिसको लेकर आईसीसी ने उन्हें बॉलिंग एक्शन की जांच कराने के लिए 14 दिन का सम दिया है। वहीं अब प्रेनेलन सुब्रायन गेंदबाजी एक्शन की जांच रिपोर्ट आने तक आखिरी 2 वनडे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।

साउथ अफ्रीकी कोच ने अपने बयान में की पुष्टि
प्रेनेलन सुब्रायन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत होने के बाद आईसीसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर में जाकर अपने बॉलिंग एक्शन की जांच करानी होगी जिसको लेकर सुब्रायन को 14 दिन का समय दिया गया है। वहीं आईसीसी ने अपनी तरफ से ये भी साफ कर दिया था कि प्रेनेलन सुब्रायन जांच रिपोर्ट आने तक गेंदबाजी करना जारी रखेंगे। अब साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच शुक्री कोनराड ने दूसरे वनडे मैच से ठीक पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया की प्रेनेलन सुब्रायन इस सीरीज के बचे आखिरी दोनों वनडे मैच नहीं खेलेंगे भले ही वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच ब्रिस्बेन स्थित टेस्टिंग सेंटर में होगी।

अफ्रीकी टीम की नजरें लगातार 5वीं सीरीज जीत पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम का पिछली चार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह सभी को अपने नाम करने में कामयाब हुई हैं। इसमें से एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भी खेली गई थी। वहीं अब साउथ अफ्रीका टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत पर है। दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मैकॉय के मैदान पर खेला जाएगा।

Author

Share