डी. पी. बी. एस. कॉलेज अनूपशहर परिसर में हो रहे प्राचीन देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

Author

Categories

Share

अनूपशहर: आज दिनांक 07. 02 .2024 को डी. पी. बी. एस. कॉलेज अनूपशहर परिसर में हो रहे प्राचीन देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन सर्वप्रथम देव आह्वान किया गया। तत्पश्चात मंडप पूजन हुआ। इसके उपरांत शर्कराधिवास घृताधिवास,पुष्पाधिवास, फलाधिवास इत्यादि कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके उपरांत विविध औषधियों से युक्त 108 कलशों द्वारा भगवान का स्नान कराया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा संबंधी विविध पूजन क्रियाएं संपन्न की जा रही हैं। इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ रेणु चौधरी रही। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग, महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री सेवक चंद्र गुप्त, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डॉक्टर के पी सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित श्री अतुल भारद्वाज एवं संदीप मिश्र रहे

 

 

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

Author

Share