दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा रोज फुलेरा रेल स्टेशन पर जल सेवा कर रहा है

Author

Categories

Share

आप सब को जानकारी है कि दैनिक रेल यात्री महासंघ फुलेरा रोज फुलेरा रेल स्टेशन पर जल सेवा कर रहा है आज दिनाक 19.05.2024 रविवार को रेलवे पेंशनर सोसायटी शाखा फुलेरा अध्यक्ष-श्री रमेश चंद वर्मा और उनके सभी साथियों के साथ एक दिन स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को जल सेवा करने आय इसी क्रम में व्यापार महासंघ अध्यक्ष फुलेरा श्री मान मनोज जी आहूजा भाई साहब और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम आहूजा(पार्षद)

श्री मति सीमा राज कुमावत(पार्षद) श्री श्रवण वर्मा जी(पार्षद) और सभी दैनिक रेल यात्री भाईयों, व्यापारी बंधु, गणमान नागरिकगण, हमारे प्यारे बच्चे, युवा शक्ति, ने रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 2 और 3 पर जल सेवा कर के इस पुण्य कार्ये में अपना पूर्ण योगदान दिया

ई खबर मीडिया जयपुर राजस्थान से दीपांशु बेरवा की रिपोर्ट

 

 

Author

Share