झारखंड में जानलेवा हमला: पुलिस की लापरवाही पर पीड़िता का आरोप, परिवार की सुरक्षा की मांग

Author

Categories

Share

आज की बेहद गंभीर खबर लेकर हाज़िर हैं। झारखंड के गोड्डा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मारखंन गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी खुद पीड़िता सुलेखा कुमारी ने मीडिया को दी है। सुलेखा ने बताया कि इस हमले में उनके माता-पिता और पूरे परिवार को बुरी तरह से घायल किया गया।

हमलावरों में शामिल हैं: जयकांत ठाकुर, रोहित ठाकुर, रीता देवी, पुष्पा देवी और तरुण ठाकुर,चेतन ठाकुर। इन सभी ने मिलकर धारदार हथियारों से उनके परिवार पर हमला किया। सुलेखा ने यह भी बताया कि इन आरोपियों पर पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं, लेकिन अब ये लोग कोर्ट केस बंद करने का दबाव बना रहे थे। इसी कारण, इन्होंने पूरे परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया।

इस घटना में सुलेखा के पिता श्याम सुंदर ठाकुर और मां गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अभी अस्पताल में भर्ती हैं। सुलेखा ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर ताले तोड़े, उनके परिवार को बाहर निकाला और बेहरमी से मारा-पीटा।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी पीड़ित परिवार ने कई सवाल उठाए हैं। सुलेखा ने आरोप लगाया कि जब वे रिपोर्ट दर्ज कराने गईं, तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया और कहा, “पहले इलाज कराओ, बाद में रिपोर्ट लिखवाना।” इससे परिवार को और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

आरोपी पहले भी स्थानीय थाना गोड्डा में कई बार पकड़े गए हैं और उनसे बांड लिखवाया जा चुका है, लेकिन उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। सुलेखा ने मीडिया के माध्यम से सरकार और पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके परिवार की सुरक्षा की जाए।

अगर भविष्य में उनके परिवार की जान को कोई खतरा होता है, तो इसके जिम्मेदार यही आरोपी होंगे। सुलेखा ने मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि उनके परिवार की आर्थिक मदद की जाए ताकि उनके माता-पिता का इलाज सही से हो सके।

दर्शकों, यह घटना बेहद गंभीर है और इस परिवार को हमारी जरूरत है। अगर आपको लगता है कि न्याय होना चाहिए, तो आप इस वीडियो को शेयर करें और इस मुद्दे को ज्यादा से ज्यादा उठाएं ताकि इस परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

Author

Share