दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया, यहां देखें VIDEO

Author

Categories

Share

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आज अपना कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च कर दिया। इस मौके पर आप नेता केजरीवाल भी मौजूद रहे।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इस बीच आज AAP ने अपना कैंपेन सॉन्ग ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के मौके पर सीएम आतिशी, आप नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। आप समर्थक भी गाने की लॉन्चिंग के मौके पर जमकर झूमे। इसका वीडियो भी सामने आया है। आप ने अपने एक्स हैंडल पर इस कैंपेन सॉन्ग को पोस्ट किया है।
सौरभ भारद्वाज ने जताया था ये डर
हालही में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया था। सौरभ भारद्वाज का कहना था कि उन्हें चुनाव टाले जाने का डर था, लेकिन आज दो बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, इससे अच्छी बात आम आदमी पार्टी के लिए नहीं हो सकती। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा था, ‘हमारे मन में सिर्फ एक ही डर था कि कहीं भाजपा चुनाव से डर के इस चुनाव को टाल न दे। हो सकता है आज 2 बजे चुनाव की घोषणा हो जाए, इससे अच्छी बात आम आदमी पार्टी के लिए नहीं हो सकती है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मुझे लगता है कि पिछली बार की तरह ही भाजपा को बहुत कम सीटें आएंगी और आम आदमी पार्टी को बड़ा बहुमत मिलेगा।’

आज चुनावों की तारीखों का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं। इस बीच खबर ये भी है कि आज इस चुनाव की तारीख भी जारी हो जाएगी। चुनाव आयोग मंगलवार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने विज्ञान भवन में चुनाव के शेड्यूल की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

कब खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल?
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होने वाला है। साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी।

Author

Share