बागोदरा हाईवे पर गंदा पानी, वाहन चालकों को हो रही परेशानी

Author

Categories

Share

बगोदरा: बावला तालुका के बगोदरा गांव में अहमदाबाद राजकोट राजमार्ग को छह लेन में बदलने का काम काफी समय से बहुत धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में बगोदरा हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को प्रतिदिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें गांव की तरफ की सड़क को चौड़ा किए बिना और उनके बीच डिवाइडर बनाए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हाईवे काफी संकरा हो गया है। जिससे अहमदाबाद की ओर से आने वाली तीन लाइनों का ट्रैफिक इस चेन रोड पर फंस जाता है और जाम भी लग जाता है, सीवेज का पानी वापस सड़क पर बहने से वाहन चालकों की समस्या 100% बढ़ जाती है।सीवर लाइनें दिखाई नहीं देती , बड़े वाहन सड़क किनारे गड्ढों में फंस जाते हैं और घंटों ट्रैफिक जाम रहता है।

Author

Share