बच्चे के पैदा होते ही कर दें ये काम, 18 प्लस होते-होते बन जाएगा करोड़पति

Author

Categories

Share

म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसे कई फंड्स हैं, जिन्हें बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आप माता-पिता हैं, तो इन स्कीम्स में निवेश करके अपने बच्चे का भविष्य संवार सकते हैं
हर मां-बाप चाहते हैं कि वह अपने बच्चे के लिए भविष्य में अच्छी संपत्ति छोड़कर जाएं. इसके लिए वह जी जान लगाकर मेहनत भी करते हैं. लेकिन, अगर हम कहें कि म्यूचुअल फंड मार्केट में कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्चे को करोड़पति बना सकते हैं, तो आप क्या कहेंगे. चलिए, आज इस खबर में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

म्यूचुअल फंड का कमाल

म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसे कई फंड्स हैं, जिन्हें बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आप माता-पिता बनने वाले हैं या बन चुके हैं, तो आप इन स्कीम्स में निवेश करके अपने बच्चे का भविष्य संवार सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि इन स्कीम में आप एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरह से निवेश कर सकते हैं. यानी अगर आपके पास एक साथ ढेर सारा पैसा है, तब भी आप इसमें निवेश कर सकते हैं और अगर आप हर महीने इसमें थोड़ा-थोड़ा पैसा डालना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं. चलिए, अब आपको इसका गणित समझाते हैं.

बच्चा कैसे बनेगा करोड़पति

मान लीजिए आज आपका बच्चा एक साल का है और आपने फैसला किया कि इस साल से ही अपने बच्चे के भविष्य के लिए 10 हजार रुपये महीने निवेश करेंगे. म्यूचुअल फंड्स मार्केट में कई चाइल्ड फंड एसआईपी हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं. चलिए आपको, HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड के हिसाब से समझाते हैं. HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड साल 2001 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद से ही इसने सालाना 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब अगर आपने अपने बच्चे के जन्म के बाद इस स्कीम में 10 हजार रुपये महीने जमा किए होते तो यह 20 साल में 1.55 करोड़ रुपये हो जाता. सबसे बड़ी बात कि इस स्कीम में आप 500 रुपये महीने से भी निवेश कर सकते हैं.

इसी तरह से ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड का भी सालाना रिटर्न 15.90 फीसदी रहा है. यानी अगर आपने इस स्कीम में अपने बच्चे के लिए सालाना 10 हजार रुपये निवेश किए तो, जब आपका बच्चा 20 साल का होगा, उसके नाम पर 1.22 करोड़ रुपये जमा होंगे. इस स्कीम में आप 100 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं.

टाटा यंग सिटीजंस फंड में भी कुछ इसी तरह का रिटर्न है. अगर आपने अपने बच्चे के नाम इस स्कीम में हर महीने 10 हजार रुपये 20 साल तक निवेश किए तो 20 साल के बाद आपके बच्चे के नाम 1.02 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. आपको बता दें, टाटा यंग सिटीजंस फंड लॉन्च 1995 में लॉन्च हुआ था और इसने अपने निवेशकों को सालाना 13.20 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है

Author

Share