Home Business पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’, Adani Group का यह ऐड वीडियो...

पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’, Adani Group का यह ऐड वीडियो हो रहा वायरल, जानिए क्या है मैसेज

0

अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल कंपनी अडानी ग्रीन ने साल 2030 तक 50 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का टार्गेट रखा है।
पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी.. अडानी ग्रुप का यह विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है। भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की अगुआई वाले इस ग्रुप ने ‘हम करके दिखाते हैं’ कैंपेन लॉन्च किया है। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए ऐड कैंपेन शुरू किया गया है। इसकी टैगलाइन ‘पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी’ है। गौतम अडानी ने खुद इस ऐड वीडियो को शेयर किया है। अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो के साथ लिखा, ‘हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करके दिखाते हैं। ये वादे सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में नहीं हैं, बल्कि आशा, प्रगति और एक उज्जवल भविष्य के बार में हैं। हम करके दिखाते हैं।’
खूब पसंद किया जा रहा ऐड वीडियो
अडानी ग्रुप के इस ऐड वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में एक दूर-दराज के एक गांव को दिखाया गया है, जहां बिजली नहीं है। एक बच्चा अपने पापा से पूछता है कि बिजली कब आएगी। इस पर उसके पापा कहते हैं कि पहले पंखा आएगा फिर बिजली आएगी। जब बच्चा अपने स्कूल और दोस्तों में यह बात बताता है तो सब मजाक उड़ाते हैं। फिर एक दिन गांव में पवन चक्की आती है, एक बड़ा सा पखा.. और इससे गांव में बिजली की सप्लाई होती है। अडानी ग्रुप ने इस वीडियो के अंत में कहा कि वे पर्यावरण से बिजली बनाने के साथ लोगों के जीवन में खुशियां भी बांटते हैं।
50 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी का टार्गेट
अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल कंपनी अडानी ग्रीन ने साल 2030 तक 50 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का टार्गेट रखा है। कंपनी गुजरात के खावड़ा में ग्रीन एनर्जी पार्क भी डेवलप कर रही है। 538 वर्ग किलोमीटर में फैला यह प्रोजेक्ट पेरिस शहर से 5 गुना ज्यादा बड़ा है। इस प्लांट की कैपेसिटी 30 गीगावाट की है। इसे 2029 तक विकसित किया जाना है। हाल ही में यहां 250 मेगावाट कैपेसिटी की पहली पवन ऊर्जा का ऑपरेशन शुरू किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version