यूट्यूब रील्स के माध्यम से गीता चौहान छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

Author

Categories

Share

उत्तरप्रदेश: ज़िला प्रयागराज पोस्ट जंघई तहसील हंडिया, ग्राम झारी की रहने वाली गीता चौहान उम्र 40 वर्ष है, ससुर का नाम महेंद्र चौहान गीता ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए गीता चौहान ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है थोड़े दिन में वह इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाएंगे और उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। गीता ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के सेंकड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। गीता चौहान का यूट्यूब पर अकाउंट @khushi queen RK 890 @geetachauhan2914 जिसके 15 सब्सक्राइबर्स, टोटल व्यूज 2202 है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं गीता के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ कुमारी देवी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में गीता ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

गीता चौहान के अभी हुए महज़ 15 सब्सक्राइबर!

दरअसल उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं गीता चौहान ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। गीता 15 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, गीता ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए गीता ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह @khushi queen RK 890 @geetachauhan2914 नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और गीता ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

गीता ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 15 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने गीता को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो गीता है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। गीता चौहान अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं गीता चौहान ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share