बंथरा सिकंदरपुर स्थित खड़ेश्वर हनुमान मंदिर पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे, आयोजित किया गया भव्य भंडारा ।

Author

Categories

Share

सरोजिनी नगर । जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार 11 जून को बंथरा सिकंदरपुर चौराहे पर बने खड़ेश्वर हनुमान मंदिर , रामचौरा रोड पर स्थित अनीश दूध डेयरी के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक अनीश यादव ,बालाजी मेडिकल ,एवं सिंह बुक डिपो के द्वारा विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बंथरा से रजत पांडेय ( पत्रकार ), रानू सिंह तन्मय ज्वेलर, यादव जी हनुमंत भोग ,हुकुम सिंह ,मुकेश प्रिंटर, महीप कुमार पांडेय, रूपेंद्र सिंह ,अनीश यादव, राहुल सिंह, एवं समस्त भक्तगण मजूद रहे एवं भंडारे में शामिल होकर भगवान संकर के 11 रुद्र अवतार पवनपुत्र हनुमान के प्रसाद को ग्रहण किया ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

Author

Share