उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा में हुई जोरों की बारिश, कुछ पेड़ भी टूटते नज़र आए, लोगों के बीच उत्साह भी उमड़ रहा है पहले सावन की बारिश के लिए।

Author

Categories

Share

22 जुलाई 2024, खुर्जा(बुलन्दशहर), बारिश होते ही खुर्जा में देखने को मिला भारी प्रभाव,
कुछ पेड़ टूटे तो कुछ लहराए, कुछ घर चमके तो कुछ नहाए,

आज करीब 2:50 दोपहर में बारिश हुई और लगभग 2 से 3 घंटे चली, बारिश में पेड़ टूट गए हैं, और बिजली का कुछ अता पता नहीं चल रहा है,लोगों के घरों में भावका उत्पन्न हो रहा है, तो वे घरों की बालकनी में आकर सावन की पहले दिन की पहली बारिश का आनंद माना रहे हैं, तो कुछ बेचारे झुग्गी-झोंपड़ी के भाई और बहनें अपने घर को तर होने से बचाते दिखे,गांवों का माहौल भी कुछ सही ही था, खेतों में पानी था और कुछ के चेहरों पर खुशी तो कुछ के उप्पर नाराजगी और मजबूरी साफ दिखाई दे रही थी,बारिश आई छम छम छम छाता लेके निकले हम, बच्चों की जुबान पर भी सुनाई दिया, और बच्चें पहले सावन की पहली बारिश में झूमते दिखाई दिए।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

Author

Share