नवीन निर्माणाधीन महाविद्यालय का किया निरीक्षण ।

Author

Categories

Share

देवास पीपलरावां। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य संजय खेड़े ने स्टाफ सदस्यों के साथ कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य खेड़े ने ठेकेदार प्रीतम पंवार से भवन की वर्किंग ड्राइंग के साथ कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष की संख्या व साइज की जानकारी ली। दीपक शर्मा, लखनसिंह अटेरिया,लोकेश कुमार, मनोज मंडेरिया, अभिषेक शर्मा, प्रमोद कुमार, ममता पाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Author

Share