बैंक के रिकॉर्ड खंगाले, डेढ़ करोड़ की मिली नगदी, दो दिन तक चली कार्रवाई

Author

Categories

Share

हवाला करोबारी पर एड और इनकम टैक्स की सर्चिंग रात 11:00 बजे समाप्त हुई एवीएन अधिकारियों ने बताया कि 1.5 करोड़ से अधिक नागाड़ी ब्राह्मण हुए एवीएन आभूषण एवीएन चांदी के चूड़ी आकार में आकर उनकी वैल्यू कराई वैल्यू करने वाले को इंदौर से वीडियो इनकम टैक्स बुलाया वह संपत्ति सोने चांदी का आभूषण भी थी भारत इनकम टैक्स में उसकी वैल्यू करके हिसाब कम में जोड दिया है और बैंक वाले को भी बुलाया गया था जिसे बैंक खाते की भी जांच की गई है और भी कहीं बड़ा खुलासा होने की संभावना है लेकिन इनकम टैक्स के खोज खोज रात 11:00 बजे समाप्त होकर 11:30 बजे रवाना  हो गए अधिकारी कुछ भी कहने से अभी घोषणा नहीं है उन्हें बताया गया है कि समस्त चीजों पर टैक्स लगाएंगे उसके लिए बुरा ही खुलासा होगा कैल रतलाम के बड़े-बड़े व्यापारियों में भी हड़कम्मची हुई थी

रतलाम से  मदन परिहार की रिपोर्ट

Author

Share