Home National कलचुरी महासभा का 90वां स्थापना दिवस कल, जातिगत जनगणना में ‘कलचुरी’ उपनाम...

कलचुरी महासभा का 90वां स्थापना दिवस कल, जातिगत जनगणना में ‘कलचुरी’ उपनाम जोड़ने पर होगी राष्ट्रव्यापी रणनीति पर चर्चा

0

भोपाल। अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा का 90वां स्थापना दिवस समारोह कल शनिवार जे राजधानी भोपाल स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय परिसर (कोलार रोड) के सभागार में उत्साह एवं गौरव के साथ आयोजित किया जाएगा। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट एम.एल. राय ने बताया कि 2 अगस्त को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे से स्थापना दिवस समारोह एवं खुला मंच कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में देशभर से कलचुरी समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार श्री शंकरलाल राय, महासचिव एडवोकेट एम.एल. राय, प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे, संगठन महासचिव श्री ओपी चौकसे, कार्यालय महासचिव श्री वीरेंद्र ‘पप्पू’ राय, प्रचार महासचिव श्री हरिराम राय समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहेंगे।

‘कलचुरी’ उपनाम को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा

समारोह में एक विशेष विमर्श जातिगत जनगणना में ‘कलचुरी’ शब्द को जाति नाम से पूर्व जोड़ने की रणनीति पर केंद्रित रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय नारायण चौकसे ने कहा कि कलार, कलाल, कलवार आदि उपसमाजों की पहचान अलग-अलग उपनामों से हो रही है, जिससे समाज की वास्तविक संख्या का आंकलन सही ढंग से नहीं हो पाता। अतः ‘कलचुरी’ उपनाम जोड़ने से समाज की एकरूपता और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान सशक्त होगी। यह प्रस्ताव सभी सदस्यों के समक्ष विचारार्थ रखा जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मध्यप्रदेश के प्राचीन धार्मिक नगर महेश्वर को ‘माहिष्मति कलचुरी धाम’ के रूप में विकसित किया जाएगा तथा वहां भगवान श्री सहस्रबाहु की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। उन्होंने समाज के युवाओं से सोशल मीडिया पर कलचुरिधाम के प्रचार-प्रसार की अपील की।

देशभर से आएंगे प्रतिनिधि और अतिथि

समारोह में भोपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें जयपुर से शिवचरण हाड़ा, केरल से राजेन्द्र बाबू, पंजाब से तेगबीर सिंह, हैदराबाद से लक्ष्मण गौड, तेलंगाना से फिल्म अभिनेता जय हिंद गौड, नागपुर से चंद्रपाल चौकसे, कोटा से पंकज जायसवाल, गुजरात से एडवोकेट नरेश जायसवाल, बिलासपुर से मनोज राय, बांसवाड़ा से हरीशचंद कलाल, अमरावती से रेखा ताई, तमिलनाडु से सी.जी. गौड, तेलंगाना से शिवा प्रसाद, दिल्ली से पूनम चौधरी व नेहा गुप्ता, ग्वालियर से नीलम शिवहरे, समीक्षा गुप्ता व गायत्री शिवहरे। प्रदेश प्रचार सचिव श्री राजेश राय ने समाज के सभी संगठनों, पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय आयोजन में सपरिवार भाग लेकर इसे ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण बनाएँ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version