Home National उज्जैन में ‘गायब’ हो रही कुंभ की जमीन! BJP विधायक बोले- अब...

उज्जैन में ‘गायब’ हो रही कुंभ की जमीन! BJP विधायक बोले- अब कहां लगेगा सिंहस्थ, टेंशन में आया प्रशासन

0

उज्जैनः मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हर 12 साल में लगने वाले कुंभ यानी सिंहस्थ मेले की जमीन को लेकर गड़बड़ियां सामने आई हैं. कुंभ मेले वाली जमीन कर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है. खुद बीजेपी विधायक ने बढ़ते अतिक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ कहां लगेगा. साथ ही कांग्रेस नेता ने भी अतिक्रमण होने की बात कही है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने कहा सरकारी आती जाती रहती हैं, लेकिन सिंहस्थ कई हजारों साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में हिंदुओं की आस्था के केंद्र सिंहस्थ को लेकर भी लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. सिंहस्थ क्षिप्रा नदी के किनारे आयोजित किया जाता है. उसके आसपास की जमीनों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. उन्हें खुर्द बुर्द किया जा रहा है. ऐसे में सरकार को उसे तरफ ध्यान देना चाहिए, सरकार को जांच करानी चाहिए कि आखिर कौन वह लोग हैं जो सिंहस्थ की जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं.
कांग्रेस की विधायक राम सिया भारती का कहना है कि यदि हम सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष कहता है कि कांग्रेस आरोप लगा रही है. लेकिन जब उनके ही विधायक अगर सिंहस्थ की जमीन में हेरा फेरी का आरोप लगा रहे हैं तो मामला बेहद गंभीर है. सिंहस्थ लाखों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और यदि उसकी जमीन में गड़बड़ी की जाएगी तो आने वाले समय में सिंहस्थ कहां लगेगा? इसको लेकर सवाल खड़ा होता है, ऐसे में सरकार को इस मामले में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि हिंदुओं की आस्था आहत न हो.
गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में भी सिंहस्थ की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिसमें मदीना कॉलोनी में सिंहस्थ भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया था. शहर के जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी में प्रशासन ने करीब 80 मकान और 10 गोदामों को हटाया था. इस कार्रवाई में सिंहस्थ मेले के लिए आरक्षित करीब 3 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था. बता दें कि, साल 2028 में उज्जैन की क्षिप्रा नदी के किनारे सिंहस्थ आयोजित होना है. करोड़ों हिंदू भक्त और संत सिंहस्थ स्नान के लिए उज्जैन पहुंचते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version