कन्याशाला मे प्रतिवर्ष की तरह बालिकाओं को कन्याभोज करवाया ।

Author

Categories

Share

देवास पीपलरावां। मंगलवार को नगर के कन्याशाला संकुल पर त्रेमासिक परीक्षा ख़त्म होने पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला के शिक्षक प्रेमनारायण शुक्ला की और से बालिकाओं के लिए कन्या भोज करवाया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री पेठारी जी उपस्थित रहे जिन्होंने बालिकाओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए समाज निर्माण मे बालिकाओं की विशेष भूमिका और शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी रूचि अनुसार भविष्य निर्माण पर उन्हें मार्गदर्शन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बालक हायर सेकेंडरी के प्राचार्य श्री एम. एल. अंगोरिया जी उपस्थित थे इसके साथ ही कन्या शाला से प्राचार्य शिवेश चंद्र धाकड़, प्रेमनारायण शुक्ल, लखन शुक्ला, , रोहित धाकड़, रुपेश टेलर, सुनील शिंदे, मुरलिदास बैरागी आदि उपस्थिति रहे।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Author

Share