मुकेश मस्ताना का नया गाना ‘तेरियां फकीरियां’ 15 अगस्त को होगा रिलीज, संगीत में बचपन से मिली प्रेरणा

Author

Categories

Share

इन्दपुर, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के मशहूर संगीतकार मुकेश मस्ताना, जो संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं, 15 अगस्त को अपना नया गाना ‘तेरियां फकीरियां’ रिलीज करने जा रहे हैं। उनका नाम संगीत के क्षेत्र में अनगिनत योगदान देने वाले उनके पिताजी श्री सोहनलाल मस्ताना से प्रेरित है। मुकेश मस्ताना का संगीत यात्रा उनके परिवार के समर्थन और प्रेरणा से शुरू हुई, जिसने उन्हें बचपन से ही संगीत की ओर खींचा।

मुकेश ने अपनी यात्रा की शुरुआत रामलीला और स्कूल के मंचों पर प्रस्तुतियों से की और इसके बाद कई प्रमुख गुरुजन से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिनमें उनके पिताजी और पठानकोट के उस्ताद बॉबी सहोता और सुनील सूफी शामिल हैं। उन्होंने प्राचीन कला केंद्र यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से संगीत में ग्रेजुएशन किया, जहां उनकी कॉलेज की फीस भी सुनील सूफी ने ही दी थी।

मुकेश ने अपने नए गाने ‘तेरियां फकीरियां’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और वह चाहते हैं कि यह गाना अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे। इस एल्बम में उनके साथ उनके पिताजी सोहनलाल मस्ताना, उस्ताद बॉबी सहोता और संगीत दास कमला का आशीर्वाद है। इसके अतिरिक्त, वह यह भी खुलासा कर चुके हैं कि इस गाने के अलावा, उनके आठ और गाने अलग-अलग कंपनियों से जल्द ही रिलीज होंगे।

पिछले साल, उनके गाने ‘मां के दरबार से’ ने भी बहुत प्यार प्राप्त किया, जिसमें डायरेक्टर उस्ताद बुल्ले शाह और जम्मू, पंजाब और हिमाचल के टॉप गायकों का महत्वपूर्ण समर्थन था।

मुकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माता महामाई की कृपा उनके जीवन में सदैव बनी रहती है और उन्होंने माता के चरणों में भेंट चढ़ाने को सौभाग्य समझा है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे उनकी आवाज को समर्थन दें ताकि उनकी हर एल्बम को सुपरहिट बनाया जा सके। अब तक उनके सभी एल्बमों ने यूट्यूब और अन्य चैनलों पर शानदार प्रदर्शन किया है।

मुकेश मस्ताना ने अपने स्कूल टीचर्स और रामलीला क्लब के सभी कलाकारों के सहयोग की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय दिया और कहा कि वह हमेशा उन सभी गुरुजनों का आभारी रहेंगे।

उनकी आगामी एल्बम ‘तेरियां फकीरियां’ के डायरेक्टर सतनाम सत्ता जी हैं और यह एल्बम 15 अगस्त 2024 को म्यूजिक ट्रैक नामक कंपनी पठानकोट से रिलीज होने जा रही है। यूट्यूब पर मुकेश मस्ताना का चैनल @mukeshmastanahpsinger9732 है। अधिक जानकारी या संपर्क के लिए, मुकेश मस्ताना का नंबर 9882583395 है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Author

Share