Home Business प्रॉपर्टीज की सालाना प्राइज हाइक के मामले में मुंबई एशिया प्रशांत में...

प्रॉपर्टीज की सालाना प्राइज हाइक के मामले में मुंबई एशिया प्रशांत में तीसरे स्थान पर, जानिए क्या है कीमतें

0

मुंबई में हाउसिंग प्रॉपर्टीज की कीमतें सालाना आधार पर साल 2024 की तीसरी तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़ी हैं। मुंबई साल 2024 की तीसरी तिमाही तक 953 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र का 14वां सबसे महंगा प्रमुख आवासीय बाजार है।
प्रमुख हाउसिंग प्रॉपर्टीज की सालाना प्राइस हाइक में सितंबर 2024 तिमाही के दौरान एशिया प्रशांत क्षेत्र में मुंबई तीसरे स्थान पर है। संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान मुंबई में सालाना 11.5 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में प्रमुख आवासीय संपत्तियों के लिहाज से मनीला में 29.2 प्रतिशत और टोक्यो में 12.8 प्रतिशत की सालाना मूल्य वृद्धि हुई। नाइट फ्रैंक इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”मुंबई एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रमुख आवासीय संपत्तियों की मूल्य वृद्धि सूचकांक में तीसरे स्थान पर है।
11.5% बढ़ी कीमतें
मुंबई में हाउसिंग प्रॉपर्टीज की कीमतें सालाना आधार पर साल 2024 की तीसरी तिमाही में 11.5 प्रतिशत बढ़ी हैं। मुंबई साल 2024 की तीसरी तिमाही तक 953 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र का 14वां सबसे महंगा प्रमुख आवासीय बाजार है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में सालाना प्रमुख आवासीय मूल्य वृद्धि सूचकांक में दिल्ली पांचवें और बेंगलुरू सातवें स्थान पर है।

दिल्ली का खान मार्केट
देश की राजधानी दिल्ली स्थित खान मार्केट सबसे महंगे खुदरा स्थानों की वैश्विक सूची में 22वें स्थान पर है। यहां वार्षिक किराया 229 अमेरिकी डॉलर (19,000 रुपये से अधिक) प्रति वर्ग फुट है। कुशमैन एंड वेकफील्ड (सीएंडडब्ल्यू) के अनुसार, इटली में मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन 2,047 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ विश्व का सबसे महंगा स्थान बन गया है। यह न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे निकल गया, जहां किराया 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version