अनूपशहर धर्मस्थल पर नगर पालिका ने कब्जा करने की ठानी

Author

Categories

Share

बुलंदशहर न्यूज़: एसडीएम ने नगर पालिका की नहीं मानी नगर स्थित मलकपुर रोड ईदगाह के सामने धर्मस्थल बूढ़े बाबा मठ की जगह पर नगर पालिका ने किया कब्जा हजारों श्रद्धालुओं का तीर्थ स्थल है यहां सभी सनातन धर्म पूजा अर्चना करने आते हैं यह एक बहुत ही बड़ी आस्था का केंद्र है यह धर्मस्थल अनूपशहर के प्रजापति कुम्हार समाज के लोग देखभाल करते हैं कुछ लोगों का अपनी आय का साधन भी बना हुआ है परंतु अनूपशहर नगर पालिका के दिशा निर्देश में जल निगम द्वारा बड़ी पानी की टंकी लगाई जा रही है नगर पालिका टीम ने बूढ़े बाबा मठ पर जाकर पानी की टंकी के लिए नापतोल भी कर दी है सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 15 दिन में बड़ी टंकी का निर्माण शुरू हो जाएगा हजारों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी टंकी लगने के बाद बूढ़े बाबा का मेला नहीं लग पाएगा जगह एवं तालाब बहुत ही सूक्ष्म हो जाएगी आगामी 11 फरवरी को बूढ़े बाबा के मठ पर मलकपुर रोड पर विशाल मेला लगने जा रहा है यह मेला प्रशासन की देखरेख में लगता है यह मेला गत वर्षो से लगता आ रहा है मेला प्रतिवर्ष विशाल रूप लेता जा रहा है इस प्रकरण को प्रजापति समाज ने पुष्पा देवी सभासद पति देवेंद्र प्रजापति के निर्देशन में तहसीलदार अजय कुमार को एसडीम के नाम से ज्ञापन दिया है और एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को धर्मस्थल पर जल निगम द्वारा टंकी नहीं लगने के आदेश दिए पत्रकार रविन्द्र कुमार इंशा के साथ योगेन्द्र प्रजापति

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

Author

Share