थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Author

Categories

Share

जनपद अलीगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा ठाकुर वाली गली के पास नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर वाली गली के पास कब्रिस्तान का बताया जा रहा है जहां नवविवाहिता युवती की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी वही लड़की पक्ष का कहना है कि ससुराल में देवर से कुछ अनबन होती थी इसी को लेकर के विवाद पनप रहा था और हमारी बेटी की हत्या कर दी गई जिसकी हमें सूचना भी नहीं दी गई और कहा गया था कि पेट में दर्द हुआ है जब हम यहां पर पहुंचे तो हमने अपनी बेटी को मृत्यु पाया और लोगों की भीड़ जमा देखी हमे शक हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचने पर मृतका का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया सीओ अभय पांडे ने बतया पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का असली खुलासा हो पाएगा हत्या है या कुछ ओर मृतका निशा पत्नी भूरा उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है फारूक खान ने बताया निशा ग्राम शैरपुर तहसील अनूपशहर जनपद बुलंदशहर की रहने वाली है जिसको 29 मार्च 2024 को सास ससुर व रिश्तेदार लाए थे आज दिनांक 30 मार्च 2024, को हमें निशा की मौत की खबर मिली काफी समय से देवर से काफी मनमुटाव रहता था इसी के चलते उनको अपनी बेटी की हत्या की आशंका है निशा की शादी अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा के भूरा से हुई थी शादी को लगभग एक वर्ष बीत गया और दोनों हंसी-खुशी जी रहे थे कि अचानक परिवार में क्या विवाद हुआ और यह घटना को अंजाम दिया गया।

बाइट अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे

बाइट मृतका का फूपा फारूक खान

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

Author

Share