बड़वानी में पीएम मोदी ने की जनसभा:बोले-राजस्थान में कांग्रेस को चुना तो सर तन से जुदा के नारे लगे, अब मध्यप्रदेश को बचाना है

Author

Categories

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बड़वानी के आदिवासी बहुल क्षेत्र से छत्तीसगढ़ व राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। वे बोले- इनकी ईमानदारी की कमाई है तो फिर गद्दे के नीचे क्यों छिपाते हैं? छत्तीसगढ़ व राजस्थान में देखिए, कैसे कांग्रेस की काली कमाई से नोटों के ढेर लग रहे हैं। यह चोरी का माल है। मोदी उसे पकड़ता है तो सही करता है या गलत। राजस्थान के लिए पीएम ने कहा- 5 साल में क्या-क्या नहीं हुआ।

हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि भारत में हम कभी सर तन से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासन की खराब कानून व्यवस्था को याद दिलाते हुए राजस्थान प्रकरण का जिक्र किया।

उन्होंने बड़वानी में कहा कि क्या हम कल्पना कर सकते थे कि भारत में ‘सर तन से जुदा’ के नारे सुनने पड़ेंगे।

बड़वानी:सोमवार को बड़वानी के पास तलून में बड़वानी तथा धार जिलों के प्रत्यशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को सतर्क रहना होगा। युवाओं को यह समझने की आवश्यकता है कि जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां अपराध चरम पर पहुंच जाता है। दंगे फसाद आम हो जाते हैं। बहन बेटियों के साथ अत्याचार बढ़ जाता है और लोगों को अपने तीज त्यौहार तक मनाना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने राजस्थान का हवाला देते हुए कहा कि वहां 5 साल में क्या-क्या नहीं हुआ। क्या हम कल्पना कर सकते थे कि भारत में ‘सर तन से जुदा’ के नारे सुनने पड़ेंगे? कांग्रेस के कुशासन में वीर धरा राजस्थान में कैमरे के सामने यह सब हुआ।

उन्होंने कहा राजस्थान तो बचाना ही है, मध्य प्रदेश को भी किसी हालत में बर्बादी की ओर नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा खराब रहा है। कांग्रेस की बातों और वादों पर देश का भरोसा नहीं रहा। 60 साल तक पंचायत से पार्लियामेंट तक उन्हीं की सरकार रही, लेकिन इस दौरान आदिवासियों का विकास या उनका मान सम्मान नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा जब केंद्र में भाजपा सरकार बनी तब उन्हें सम्मान मिलना शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि आदिवासी मेरे प्रधानमंत्री बनने के पहले भी थे, आजादी के पहले भी थे और भगवान रामचंद्र के समय भी थे। लेकिन आप कल्पना कीजिए कि कांग्रेस राज में उनके लिए कोई भी मंत्रालय नहीं था, कोई व्यवस्था नहीं थी।

अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री बनने के बाद आदिवासियों के लिए मंत्रालय बना और बजट घोषित हुआ। उन्होंने कहा कि 2013 के पूर्व रिमोट से सरकार चल रही थी। तब आदिवासी मंत्रालय का बजट बहुत कम था, लेकिन आज सवा लाख करोड़ रुपए का बजट है। क्या ऐसी कांग्रेस सरकार को हम माफ कर सकते हैं?

उन्होंने एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या 5 गुना बढ़ाये जाने, आदिवासी छात्रों की स्कॉलरशिप में वृद्धि करने, डबल इंजन सरकार से मध्य प्रदेश के आदिवासियों को डबल लाभ मिलने, देशभर में आदिवासी परिवारों को 8 लाख से अधिक पट्टे मिलने की बात भी की। उन्होंने विश्वकर्मा योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम मातृ वंदना योजना, शिवराज सरकार की लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना और सिकल सेल बीमारी के लिए सरकार के प्रयास की चर्चा भी की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भूख से मौतों का आंकड़ा सबसे अधिक था। कोरोना की विभीषिका में तय किया गया कि गरीब का चूल्हा नहीं बुझेगा। कोई बच्चा भूखा नहीं रहेगा और किसी भी मां के आंख से आंसू नहीं बहने दिए जाएंगे। इसके लिए मुफ्त राशन की सुविधा आरंभ की गई थी। जो 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है। लेकिन यह तय किया गया है कि गरीब की सेवा करने और उसे भोजन प्रदान करने से पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा आपने मोदी और भाजपा को वोट दिया इसलिए, आपको गरीबों की सेवा करने का पुण्य मिल रहा है। यह पुण्य आगे भी मिलता रहे, इसलिए यह योजना 5 साल के लिए बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने कहा कांग्रेस केवल 8 वनोपज पर समर्थन मूल्य देती थी। हम आज 90 से अधिक वनोपज पर एमएसपी दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की हजारों बहने स्व सहायता समूह की मदद से अपनी आमदनी बढ़ा रही है। बड़वानी की मिर्च को सही दाम और सही सम्मान मिल रहा है, श्री अन्न को बढ़ावा देने के अलावा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना चलाई जा रही है। आजादी के पूर्व बड़वानी को निमाड़ का पेरिस कहा जाता था। हम इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जबकि कांग्रेस केवल रोड़े अटकाने का काम करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि मेरे और आपके बीच में कांग्रेस को मत आने देना। उन्होंने कहा कि भाजपा की नारी शक्ति के बूथ तक पहुंचने पर राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ गई है।

इसके पूर्व उन्होंने मध्य प्रदेश भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला और आत्मनिर्भर बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र युवाओं महिलाओं को और सशक्त बनाने और आदिवासियों पिछड़ों दलितों को नया संबल देने वाला है। यह मध्य प्रदेश के परिवार जनों को मजबूत जिंदगी देने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह जो कहती है वह करके दिखा देती है। उन्होंने कहा कि लिख लीजिए आपसे किये हर वादे पूरे होंगे, यह मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया, परवाह नहीं की, उस समाज का गौरव बढ़ाने और सामाजिक न्याय दिलाने का काम बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को झारखंड के बिरसा मुंडा के गांव जाकर पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए बड़ी योजना की शुरुआत होने वाली है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि यह चुनाव मध्यप्रदेश के उज्जवल भविष्य को तय करने वाले चुनाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश को अंधेरे कुएं में धकेलना के जिम्मेदार हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को अंधकार से बाहर निकलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए मध्य प्रदेश में अपना कब्जा जमाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देखिए कि किस तरह कांग्रेस की काली कमाई से कमाए गए नोटों के ढेर हर दिन निकल रहे हैं। क्या यह मेहनत या ईमान की कमाई है? इसे गद्दे के नीचे क्यों छुपाना पड़ता है भाई ?

उन्होंने जनता से पूछा कि यह चोरी का माल है कि नहीं? यह मोदी उसको पकड़ता है तो सही करता है या गलत करता है? पकड़ना चाहिए कि नहीं? यही वजह है कि आप जितना प्यार करते हैं वह उतनी गालियां देते हैं। लेकिन वह कितनी भी गालियां दे दें, आपका प्यार उनकी गलियों को चूर-चूर कर देगा।

उन्होंने कहा एक तरफ कांग्रेस का चरित्र है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो सेवा के संकल्प को ,राष्ट्रप्रथम के मिशन को आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता देखिए, कितना बड़ा चुनाव चल रहा है ,अनेक जगह मुझे जाना है लेकिन मैं दिवाली मनाने कहां गया? सीमा प्रदेश के जवानों के पास । इतने बड़े चुनाव के आखिरी दिन है ,कहां जा रहा हूं ? झारखंड में बिरसा मुंडा के ग्राम में माथा टेकने ।

उन्होंने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि भारत को विश्व पटल पर नयी बुलंदी मिली है ।आज दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है। उन्होंने पूछा वाह वाही मिल रही है कि नहीं …अमेरिका जर्मनी कनाडा में मिल रही है या नहीं?उन्होंने कहा कि आज आप कहीं भी जाएंगे, जय जयकार हो रही है। उन्होंने कहा ,पता है यह क्यों हो रहा है ? यह आपकी एक वोट के कारण हो रहा है, अपने वोट देकर मोदी को मजबूत बनाया, देश की सरकार बनाई । और, जब मोदी दुनिया के दिग्गजों से मिलता है न, यूं हाथ मिलाता है न, तो मोदी अकेला नहीं होता, 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ होते हैं।

इसी तरह मध्य प्रदेश में आपका वोट मुझे और मध्य प्रदेश को मजबूत बनाएगा। उन्होंने कहा भाजपा भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है और मध्य प्रदेश का विकसित होने का भविष्य इसी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हर स्थान पर एक ही नारा गूंज रहा है ‘कांग्रेस आई तबाही लाई’। उन्होंने कहा कि पूर्व में मध्य प्रदेश ने तो इसे भुगता है। बीते वर्षों के अनुभव कहते हैं कि जहां-जहां कांग्रेस साफ हुई है वहां खुशहाली आई है। और जहां कांग्रेस आई है वहां समृद्ध राज्य भी संकट में घिर गए हैं।

Author

Share