रिटायर शास्त्री श्री राजेन्द्र चौहान की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

Author

Categories

Share

सिरमौर: ग्राम पंचायत लाना चैता गांव रामपुर निवासी श्री राजेंद्र चौहान रिटायर शास्त्री 65 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय मोही राम का ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले कल अचानक सर में दर्द हो गया घर के परिजनों ने सोलन हॉस्पिट में उपचार के लिए ले गए, लेकिन वहां जाने के 10 मिनट बाद राजेन्द्र चौहान की मौत हो गई राजेन्द्र चौहान एक नेक दिल इंसान थे । ईश्वर से कामना करते हैं, कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस कठिन परिस्थिति में उनके परिजनों व शुभचिंतको को इस दुःख से उबरने की क्षमता दे।

ई खबर मीडिया के लिए कपिल देव की खबर

Author

Share